पूर्वांचल

सीमांकन करने पहुंची VDA और पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा घायल

वाराणसी (the live ink desk). भूमि की पैमाइश करने पहुंची वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, VDA और पुलिस की संयुक्त टीम ट्रांसपोर्टनगर के लिए आज भूमि का चिन्हांकन करने के लिए में गई थी। ग्रामीणों के द्वारा किए गए पथराव में एक दरोगा समेत कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। हालांकि बवाल बढ़ने की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ रोहनिया और मोहनसराय में मोर्चा संभाल लिया।

बनारस के रोहनिया और मोहनसराय के ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के लिए बैरवन, करनाडाडी, मिल्कीचक और मोहनसराय से 89 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण किया जाना था। मुआवजा का वितरण किया जा चुका है। बताया जाता हैकि उक्त भूखंड के 45 हेक्टेयर के किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से यह योजना सालों से पिछड़ती जा रही है। मुआवजा देने के बाद भी वीडीए अधिग्रहीत की गई भूमि पर कब्जा नहीं ले पा रहा है।

जौनपुर के रहने वाले लैब टेक्नीशियन की सरकारी आवास में हत्या, काल्विन में थी तैनाती
उमेश पाल हत्याकांडः शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम व साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस
 स्कार्पियो नहीं मिलने पर ससुरालियों ने बनाया बंधक, आग लगाकर जान लेने की कोशिश

मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सीमांकन करने पहुंची थी तो दूसरी तरफ किसानों ने आज महापंचायत का आह्वान कर लिया था। दोपहर में सीमांकन के दौरान वीडीए की टीम ने जैसे ही सीमांकन शुरू किया, किसान महापंचायत जुटे लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते प्रशासन और किसान का गुट आमने-सामने आ गया।

लोगों ने जेसीबी के सामने खड़े होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान वीडीए और पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे थे, इसी दौरान किसानों कीतरफ से पथराव शुरू कर दिया गया। हालांकि उच्चाधिकारियों के कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी किसानों से वार्ता कर रहे हैं।

आधा दर्जन मोबाइल के साथ धरा गया शातिर चोर
CO लालगंज और रानीगंज दफ्तर को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button