पूर्वांचल

PNB की मनमानीः अपना ही पैसा निकालने के लिए खोजना पड़ रहा जमानतदार

उपभोक्ताओं का आरोप- दबाव डालने पर बैंक खाता बंद करने की सलाह दे रहे बैंककर्मी

भदोही (विष्णु दुबे). पंजाब नेशनल बैंक की शाखा महराजगंज में कार्यरत कर्मियों के द्वारा अपने ही खाताधारकों को खाता बंद करने की सलाह दी जा रही है। तो दूसरी तरफ खाताधारकों को अपना ही पैसा निकालने के लिए जमानतदार खोजना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि इसी तरह चलता रहा तो लोगों को मजबूरन अपना खाता यहां से बंद करना पड़ेगा। हालांकि, इस मामले में पीएनबी के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया, पर उनसे बात नहीं हो सकी।

महराजगंज कस्बे में बैंकिंग सुविधा के नाम पर जीटीरोड एक मात्र पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। वहां व्यापारियों समेत दर्जनों गांवों के उपभोक्ता बैंक में पैसे का निकासी व जमा करने के लिए रोजाना आते जाते हैं, किंतु पंजाब नेशनल बैंक के कुछ लापरवाह बैंककर्मी उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। बैंक की वरिष्ठ उपभोक्ता सत्यवती देवी ने बताया कि जब भी हम अपना पैसा निकालने बैंक जाते हैं तो वहां मौजूद बैंककर्मी बिना जमानतदार के पैसा नहीं दिया जाता।

वहीं बैंक के वरिष्ठ खाताधारक वीडी दुबे ने कहा कि गुरुवार को हम अपने खाते से एक लाख रुपये निकालने गए तो एक बैंककर्मी ने चेक पास करने में हीलाहवाली करते हुए अभद्र व्यवहार किया। बैंककर्मी ने यहां तक कह दिया कि “तुम अपना यहां से अपना खाता बंद करा लो।” बीडी दुबे ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में हमारा लाखों रूपये जमा हैं और लाकर भी है। मेरे खाते से बैंक को कोई नुकसान नहीं है, बावजूद इसके बैंक कर्मियों का यह व्यवहार समझ से परे है।

परिवार परामर्श केंद्र ने दंपति के बीच करवाया समझौता

भदोही. परिवार परामर्श केंद्र (महिला थाना) की पुलिस टीम ने गुरुवार को फिर एक दंपति की बीच सुलह समझौता कर परिवार को टूटने से बचाया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 15 मई, 2023 को पति के विरुद्ध मारपीट, पारिवारिक विवाद की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर बुलवाया गया और महिला परामर्श केंद्र में अथक प्रयास कर दोनों पक्षों को समझा कर उनके गुस्से को शांत करवाया गया। पुलिस के प्रयास से दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं और नये सिरे से पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुए रहने को तैयार हुए।

कुंठा को दूर कर मन को निर्मल बनाता है सत्संगः संत सूरज प्रकाश
बांदा राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाई घायल, एसआरएन रेफर
 तीन साल से व्यक्तिगत खाते में जमा हो रहा लाभांश, कोटेदार पर गंभीर आरोप

परिवार परामर्श केंद्र से पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुए टूटते हुए रिश्ते को बचाते हुए दंपति की थाने से विदाई कराई गई। एसओ ने बताया कि वर्ष-2023 में अब तक भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी काउंसिलिंग करते हुए दो दर्जन से अधिक परिवारों को एक किया गया। दंपति के बीच सुलह-समझौता करवाने वाली टीम में कांस्टेबल रमेश कुमार, खुशबू शर्मा, सुशीला चौहान व चिंता सिंह यादव ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button