पटरी दुकानदारों के लिए संजीवनी साबित हुई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
पीएम स्वनिधि महोत्सव में पटरी दुकानदारों को बांटा गया ऋण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के तहत गुरुवार को स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा आयोजित महोत्सव का आगाज सांसद रमेशचंद्र बिंद, विधायक दीनानाथ भाष्कर, विपुल दुबे और सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के लाभार्थियों को ऋण, क्रेडिट अनुशासन और डिजिटल लेनदेन अपनाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पीओ डूडा शशि कुमार मलहोत्रा ने बताया कि कोरोना काल में छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा आय प्राप्त करने वाले वेंडरों/मजदूरों ने अपना व्यवसाय खो दिया था। उन्हे पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना से ऋण देकर स्वावलंबी बनाया।
डायल 112: जोन स्तरीय रैंकिंग में भदोही शीर्ष पर, प्रदेश में नौवां स्थान |
उद्यमियों और दुकानदारों के लिए URC Portal पर रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ |
सांसद रमेशचंद्र बिंद ने कहा, पीएम स्वनिधि के द्वारा पथ विक्रेताओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हे सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की। विधायक दीनानाथ भाष्कर ने स्वनिधि योजना को संजीवनी बूटी करार दिया। कहाकि इस योजना का लाभ लेकर पथ विक्रेता अपने जीवन में आर्थिक विकास करते हुए अपनी आजीविका को सशक्त बना रहे हैं।
विधायक विपुल दुबे ने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसाई, रेहड़ी-पटरी मजदूर आदि के ऋण पत्रावलियों को सरल व्यवस्था के तहत स्वीकृत करने की प्रक्रिया करें, जिससे कि एक ऋण के लिए किसी भी मजदूर को बार-बार बैंक के चक्कर न काटना पड़े। सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में प्रथम ऋण दस हजार रुपये, 12 माह की किश्त के साथ और प्रथम ऋण की शर्तों के साथ पूर्ण करने के पश्चात दूसरा ऋण बीस हजार रुपये एवं इसी प्रकार से तृतीय ऋण पचास हजार रुपये तक देने का प्रावधान है।
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर लोक कलाकारों ने गीत, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, अभोली ब्लाक प्रमुख प्रियंका बिंद, सांसद प्रतिनिधि विजय बिंद, रिंकू सिंह, डा. पंकज कुमार, इंद्रजीत तिवारी मौजूद रहे।