ट्रेन की चपेट में आने से गैंगमैन के पैर का पंजा कटा, वाराणसी रेफर
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). जंघई-वाराणसी रेल प्रखंड के परसीपुर स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से गैंगमैन के पैर का पंजा कट गया। यह हादसा दादर-गोरखपुर ट्रेन से हुआ। ट्रेन की चपेट में आए 32 वर्षीय रेलवे गैंगमैन का दाहिने पैर का पंजा पूरी तरह से कट गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से गैंगमैन को भदोही के महाराजा बलबंत सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गैंगमैन को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इन दिनों परसीपुर स्टेशन के रेलवे लाइन पर पटरी मरम्मत का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को दादर-गोरखपुर ट्रेन 11 बजकर 35 मिनट पर परसीपुर स्टेशन पर पहुंची। ततपश्चात ट्रेन जैसे ही स्टेशन से चली, 100 मीटर की दूरी पर रेलवे की पटरी पर ऑयल व ग्रीसिंग कर रहा गैंगमैन दुखरन को ट्रेन से घक्का लग गया, जिससे असंतुलित होकर गिर गया और उसके दाहिने पैर का पंजा पहिए के नीचे चला गया। दुखरन रायबरेली का निवासी है।
यह भी पढ़ेंः बेहद डरावना है गंगा की बाढ़ से तबाही का मंजरः खेत, रास्ते डूबे, गांवों में घुसा पानी
ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई महिलाः चौरी क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के निकट रेलवे लाइन पार करते समय इंटरसिटी की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे इलाज के लिए भदोही के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उक्त महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जाता है कि गुरुवार को रात पौने आठ बजे लख़नऊ से चलकर वाराणसी को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही परसीपुर स्टेशन पर पहुंची, उस समय एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान उक्त महिला को ट्रेन से जोरदार धक्का लगा, जिससे वह ट्रैक पर ही गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने जीआरपी सहित एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से अज्ञात महिला को भदोही के बलवंत सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः पुलिस हिरासत से फरार आदित्य राणा पर एक लाख रुपया के इनाम