PMEGP: कक्षा आठ पास को मिल रहा 50 लाख का ऋण, रोजगार लगाकर बनें उद्यमी
भदोही. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत भदोही जनपद को नया लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए न्युनतम कक्षाआठ पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत अलग-अलग श्रेणी में 50 व 20 लाख रुपये तक का ऋण के जरिए खुद का उद्यम स्थापित किया जा सकता है।
प्रभारी उद्योग अधिकारी उमेशचंद्र वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का संशोधित लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना में विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम 50.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए 20.00 लाख तक का उद्यम लगाने के लिए बैंकों द्वारा वित्तपोषित किए जाने की व्यवस्था है।
‘पर्यावरण को संरक्षित करेंगे माटी के उत्पाद, बढ़ाएंगे कुम्हारों की आय’ |
भारी बरसात से मकान की छत ढही, दंपती समेत चार की मौत |
इस योजना में शहरी क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने पर सामान्य वर्ग के पुरूष को 15% एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25% तक मार्जिन मनी अनुदान अनुमन्य है। इसी तरह अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, महिला, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विकलांग के शहरी क्षेत्र के लिए 25% एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 फीसद अनुदान दिया जा रहा है।
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी न्युनतम आयु 18 वर्ष और शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास हो, वह उद्यम लगाने के लिए आवेदन कर सकता है। Online आवेदन pmegp की वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं। आनलाइन आवेदन पत्र भरने के उपरांत हार्ड कापी कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ज्ञानपुर में जमा किए जाएंगे।
चमोलीः नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट से 15 लोगों की मौत |
वाद-विवाद, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में दिखी जल संरक्षण की ललक |