विश्व में नौकरी देने वाला देश बनेगा भारतः सत्येंद्र
भदोही (संजय मिश्र). केशव प्रसाद राल्ही महाविद्यालय औराई में भारतीय किसान संघ व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वावलंबी भारत अभियान के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम “विश्व उद्यमिता दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनिल मिश्र (जिला समन्वयक) ने छात्र-छात्राओं को स्वावलंबन, स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जुड़े विषयों को बहुत ही सरल ढंग से समझाया।
बतौर चीफ गेस्ट प्रांत सह समन्वयक सत्येंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को स्वदेशी अपनाने का मंत्र देते हुए कहा कि भविष्य के भारत को नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला देश बनाना है। वह दिनदूर नहीं जब यह सपना साकार होता दिखेगा। आज का भारत हर क्षेत्र में दोगुनी रफ्तार से तरक्की कर रहा है। कभी छोटी-छोटी वस्तुओं का आयात करने वाला भारत आज कई क्षेत्रों में बड़े निर्यातक के रूप में सामने आया है।
अतिक्रमण से तंग हुईं नगर पालिका भदोही की गलियां, स्ट्रीट लाइट भी बंद |
जब रेडियोलाॉजिस्ट ही नहीं तो कौन चला रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर! |
उन्होंने कहाकि एक समय था जब भारतीय बाजारों में चाइना के बने मोबाइल फोन सर्वाधिक बिकते थे, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। भारत में ही 200 से अधिक कंपनियां इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने कुटीर एवं लघु उद्योग के विकास पर जोर देकर कहा कि अपने आसपास के क्षेत्रों मे बने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ समाजसेवी वंशीधर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि जायसवाल, हरि प्रकाश उपाध्याय, ज्ञानेश्वर मिश्र, रोहित सिंह, रजनीश पांडेय, अंचल दुबे, विजय मिश्र, अनूप मिश्र समेत भारतीय किसान संघ एवं स्वदेशी जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।