भारत माता के जयकारे संग निकाली कलश यात्रा, सुभाष नगर चौराहे पर हुआ समापन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को विकास खंड ज्ञानपुर के कई गांवों में कलश यात्रा निकली गई। लोगों ने भारत माता की जय का उद्घोष किया। यह कलश यात्रा रमईपुर, पिलखुना, कलीपुर, विश्वनाथपुर, चौरा कला, हरिहरपुर गांव का भ्रमण करते हुए सुभाष नगर चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस यात्रा में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और ग्रामीण बैंड बाजे के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम समापन पर शहीदों को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। कलश यात्रा के पश्चात अक्षत के रूप में चावल और मिट्टी से भरे कलश को ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में ज्ञानपुर ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह, राजन, विनोद मिश्र, अनिल तिवारी, सुखराज यादव, शैलेश पांडेय, फूलचंद गौतम, एके तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अमित कुमार, रुचि तिवारी अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार बिंद ने किया।