समूह गान प्रतियोगिता में अनुराग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अव्वल
भारत विकास परिषद के बैनर तले राजेंद्र बरनवाल गर्ल्स इंटर कालेज में हुई प्रतियोगिता
भदोही. भारत विकास परिषद के नेतृत्व में मंगलवार को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर पंचायत घोसिया में स्थित राजेंद्र बरनवाल गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में मेजबान कालेज के साथ-साथ अनुराग पब्लिक स्कूल चौरी के बच्चों ने भी सहभागिता की।
इस प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अनुराग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी विजेता घोषित हुए। प्रतियोगिता के समापन पर भारत विकास परिषद परिवार ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। परिषद के पदाधिकारियों ने विजयी छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में अनुराग पब्लिक स्कूल चौरी के छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम में सचिव पंकज बरनवाल, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम दास गुप्ता, आशीष बरनवाल, कुंदन बरनवाल, नवीन बरनवाल, निरूपमा गुप्ता व महिला संयोजिका अन्निका बरनवाल शामिल रहे।