अशोकनगर में 45 लाख की लागत से बनाई जाएगी इंटरलाकिंग सड़क
चेयरमैन विनय चौरसिया ने किया कार्य़ का शुभारंभ
भदोही (राजकुमार सरोज). नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या तीन अशोकनगर में 45 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग का कार्य करवाया जाएगा। शुक्रवार को चेयरमैन विनय चौरसिया ने इस कार्य का श्रीगणेश किया।
विधि-विधान से इंटरलाकिंग कार्य का शुभारंभ करने के पश्चात चेयरमैन ने बताया कि बाईपास से सटी रोड से लेकर अंबेडकर प्रतिमा तक इंटर लाकिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य़ की लागत 45 लाख रुपये आएगी। कार्य को गुणवत्ता पूर्ण, समय से पूरा कराने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।
इलेक्ट्रिक बंद हुई तो डीजल बस लेकर शंकरगढ़ पहुंचे एआरएम और विधायक |
बदल रही सुरियावां की सूरतः 40 लाख रुपये से चकाचक होगा सहुआइन का तालाब |
इस दौरान उन्होंने अशोकनगर में बिजली के लटक रहे तार को दुरुस्त करवाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। कहा, आवश्यकतानुसार विद्युत पोल सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके पूर्व स्थानीय लोगों के द्वारा चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ेबाबू प्रेमचंद्र, लेखाकार आलोक मिश्र, शारदा सिंह, शैलेश कुमार सिंह, सुरेश गौतम, प्रदीप गौतम, विजय कुमार वर्मा, विक्की सिंह बघेल, हल्का लेखपाल रजनीश बघेल, पप्पू गौतम, बेचनराम, रोहित चौरसिया, नसरुल्ला अली उपस्थित रहे।