आकर्षण का केंद्र बना नौ फीट ऊंचा और नौ टन वजनी शिवलिंग
देवनाथपुर के सुंदरवन में लग रही आस्थावानों की भीड़
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने सुंदरवन में गुजारी थी एक रात
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). भदोही जिले के देवनाथपुर में स्थित सुंदरवन कटैबना में इन दिनों नौ फिट का विशाल शिवलिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह प्राचीन सुंदरवन लगभग 70 बीघे की परिधि में फैला है। मान्यता है कि इस सुंदरवन में वनवास काल में भगवान श्रीराम व माता सीता एक रात रुके थे।
मूलतः कर्नाटक की मां राजलक्ष्मी मंदा के नेतृत्व में दो माह पूर्व भूमिपूजन महोत्सव में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वर्चुअल विशाल द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी। मां राजलक्ष्मी मंदा की अगुवाई में औराई में हुए भीषण अग्निकांड के हताहत लोगों की आत्मा की शांति केलिए गुरुवार को विशेष पूजा सभा का आयोजन किया गया। सुंदरवन में सभी की आत्मा के शांति के लिए सात हजार महा मृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान किया गया।
यह भी पढ़ेंः गौरांग राठी की अपील पर मदद को बढ़े हाथ, जाहिद बेग ने पांच और दीनानाथ ने दिए एक लाख
मां राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि हमारा उद्देश्य -धर्मो रक्षित रक्षते, है। हिन्दू सनातनियों को जगाने के लिए यह हमारा संकल्प है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए यहां पर नौ फिट ऊंचा और नौ टन वजनी विशालकाय शिवलिंग रामेश्वरम से दर्शन करने के बाद ट्रेलर द्वारा सुंदरवन कटैबना लाया गया है। कहा, इस ज्योर्तिलिंग के चारों तरफ द्वादश ज्योर्तिलिंग स्थापित किया गया है। जो भी भक्त श्रद्धालु द्वादश ज्योर्तिलिंग का दर्शन नहीं कर पाए हैं, वह इस शिवलिंग का दर्शन कर बारहों ज्योर्तिलिंग के दर्शन का फल पा सकते हैं। कहा, भगवान शिव ऊर्जा के श्रोत हैं। वह सत्य, अनंत व आलौकिक है। शिव आधार भी हैं और निराधार भी।
यह भी पढ़ेंः सड़क पर मिला मिर्जापुर के युवक का शव
शिवलिंग के आकार का होगा 108 फीट ऊंचा मंदिरः मां राजलक्ष्मी मंदा ने कहा की 48 दिनों तक सभी ज्योर्तिलिंगों के दर्शन-पूजन कराने के उपरांत इस विशाल शिवलिंग को यहां लाया गया है। माता राजलक्ष्मी ने बताया कि यहां बनने वाले 108 फिट ऊंचे शिव मंदिर का आकार शिवलिंग जैसा होगा। देशभर में सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग से होते हुए यह शिवलिंग सुंदरवन पहुचा है। गत एक मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग के साथ यात्रा प्रारंभ की गई थी। दस हजार पांच सौ किलो मीटर दूरी तय करने के पश्चात इस शिवलिंग को यहां न लाया गया। इस अवसर पर गोपाल उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, शिवशंकर यादव, राकेश दुबे, प्रिय कुमार श्रीवास्तव, लड्डू तिवारी, प्रिंस मिश्र, नन्हे यादव, अंकित यादव आदि उपस्थित रहे।