पश्चिमांचल

PET-2022: दूसरे दिन आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज से धरे गए साल्वर गैंग के पांच सदस्य

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (preliminary qualifying examination) के पहले दिन कानपुर, उन्नाव, अमेठी और जौनपुर से हुई थी आठ लोगों की गिरफ्तारी

प्रयागराज/लखनऊ (आलोक गुप्ता). प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (preliminary qualifying examination) के दूसरे दिन (16 अक्टूबर) को भी एसटीएफ (STF) का अभियान जारी रहा। पहले दिन special task force (एसटीएफ) ने कानपुर (Kanpur), उन्नाव ( Unnao), अमेठी ( Amethi) और जौनपुर (Jaunpur) से नकल करवाले गैंग के कुल आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसमें कुछ अभ्यर्थी भी शामिल थे। इसी क्रम में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (preliminary qualifying examination) के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को प्रदेश के तीन जनपदों से पांच साल्वरों, गैंग के सदस्यों और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी आजमगढ़ (Azamgarh), जौनपुर (Jaunpur) और प्रयागराज (Prayagraj) जनपद से की गई है।

यह भी पढ़ेंः पीईटीः जौनपुर, अमेठी, उन्नाव और कानपुर से धरा गया गिरोह

एसटीएफ के हत्थे चढ़े साल्वर गिरोह द्वारा मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों के स्थानपर साल्वरों को बैठाया गया था। एसटीएफ के डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यालय की टीम द्वारा परीक्षा केंद्र एसवीएस मेमोरियल इंटर कालेज, हाफिजपुर, आजमगढ़ में आज परीक्षा के दौरान छापा मारा गया, जहां से अभ्यर्थी अनिल कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव (निवासी ग्राम मौलागंज, पनियारा, महराजगंज) और साल्वर प्रवीण कुमार उर्फ पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया (निवासी ग्राम गोहाड़ी, महसखूंट, खगड़िया) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों केपास से जाली एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मिक्सिंग फोटो और दो फोन बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः पति की मौत की खबर मिलते ही निकले पत्नी के प्राण

इसी कड़ी में एसटीएफ मुख्यालय की टीम के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार तिवारी ने दिव्याभा इंटर कालेज, अल्लापुर, प्रयागराज में छापा मारा। यहां से साल्वर समन कुमार पुत्र पंकज शर्मा (निवासी ग्राम मुरादपुर, करौता, सलीमपुर, पटना, बिहार) और एजेंट सुरेश यादव पुत्र रामायण यादव (निवासी चौकिया, कोतवाली, गाजीपुर) को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से भी आधार, वोटर आईडी, एटीएम कार्ड, एडमिट कार्ड, मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में 30 हजार रुपये की सौदेबाजी सामने आई है।

यह भी पढ़ेंः लूटी गई एक ट्रक मछली के साथ लुटेरा गिरफ्तार

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दूसरे दिन प्रयागराज की इकाई के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार की अगुवाई में टीम ने जनता जनार्दन इंटर कालेज, जासोपुर, किया, गदिला, जौनपुर में छापा मारकर साल्वर जीतेंद्र कुमार पुत्र रामलखन सिंह (निवासी धर्मापुर, मानधाता, प्रतापगढ़) को गिरफ्तार किया है। जीतेंद्र के पास से जाली प्रवेशपत्र और आधार कार्ड, प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट, मोबाइल बरामद हुआ है।

सभी मामलों में स्थानीय थानों में तहरीर दी गई है। पूछताछ में सभी साल्वरों द्वारा बताया गया कि वह लोग पैसे लेकर परीक्षा पास करवाने का ठेका लेते हैं। जौनपुर (थाना सराय ख्वाजा) में धरे गए साल्वर ने एक लाख रुपये में सौदा तय करने की बात बताई।

बताते चलें कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पूरे देश से कुल 3758209 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button