पश्चिमांचल

अनियंत्रित होकर तालाब में समा गई कार, गोताखोरों ने तालाब से निकाले चार शव

हापुड़ (the live ink desk). कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना कमरुद्दीन नगर मार्ग पर बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गांव के तालाब में समा गई। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। कार में चार लोग सवार थे और इस हादसे में सभी की मौत हो गई। पहचान होने के बाद सभी के घरवालों को सूचित किया गया। बताया जाता है कि  शव निकाले जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव उठाने का विरोध किया और तालाब की वजह से होने वाले हादसों से अवगत कराया। उक्त स्थल पर पहलेभी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः देर शाम मुलाकात के लिए खेत पर बुलाया और गोली मारकर ले ली जान!

यह भी पढ़ेंः मिलिए ‘आंखों वाले सरदारजी’ से, जिनका कहना है- ‘जीतेजी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान’

इस मामले की सूचनापर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि चारों मृतकों की पहचान हो गई है। शवको चीरघर भेज दिया गया है। इसके अलावा ग्रामीणों ने उक्त तालाब का पट्टा निरस्त करने की मांग उठाई है, इसके लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है। ग्रामीणों की मांगों पर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यह हादसा किस वजह से हुआ।

बताते चलें कि कार सवार सभी लोग गाजियाबाद में स्थिति वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की काम देखते थे और कार के द्वारा अपने-अपने घरों को लौट रहे थे। उक्त हादसा हो जाने के काफी देर बाद लोगों को इस घटना की जानकारी हो पाई। इस वजह से लोगों राहत-बचाव कार्य शुरू होने मेंकाफी वक्त लग गया।  मृतकों की पहचान राहुल, हारुन, शौकीन निवासी समाना के रूप में हुई है। जबकि चौथा मृतक अरुण मूल रूप से बुलंदशहर के ककराना का निवासी था। सभी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button