पश्चिमांचल

टीएमयू में काश्तकार को आयुष्मान योजना की सौगातः छह बरस के कष्ट से मिली निजात

टीएमयू के डाक्टरों ने किया हर्निया का जटिल आपरेशन, तीन घंटे तक चली सर्जरी

मुरादाबाद (प्रो. श्याम सुंदर भाटिया). तीर्थंकर महावीर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 52 साल के मोहम्मद शौकत के पेट का जटिल ऑपरेशन हुआ हैं। इस दुर्लभ ऑपरेशन  की सफलता से शौकत और उसके परिजनों के चेहरों पर खुशी है। शौकत को यह सौगात आयुष्मान योजना के तहत मिली है। अमरोहा के हसनपुर निवासी शौकत पेशे से काश्तकार हैं। काश्तकार शौकत छह साल से हर्निया से पीड़ित था। हार्निया में कभी आंत उतरती और कभी अपने आप वापस हो रही थी, जिसके चलते वह ऑपरेशन को टाल रहा था, लेकिन 16 अगस्त की सुबह ये आंतें हर्निया में उतरीं और अटक गईं। शौकत का बीपी लो हो गया।

यह भी पढ़ेंः सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती

हर्निया के चलते बेइंतहा दर्द हुआ तो उसके परिजन आनन-फानन में तीर्थंकर महावीर हास्पिटल ले आए। दीगर अस्पतालों की मनाही के बाद अंततः इस उम्मीद के संग परिजनों ने टीएमयू अस्पताल का रूख कर लिया।  टीएमयू के डा. अविरल गुप्ता और उनकी टीम ने 16 अगस्त की रात को ही इमंरजेंसी में ऑपरेशन का फैसला लिया और यह जटिल ऑपरेशन भी कर दिया। देर रात यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला। ऑपरेशन की इस टीम में डा. अविरल गुप्ता के अलावा डा. अभिषेक धवन, डा. नितिन रस्तोगी और आधा दर्जन मेडिकल स्टाफ शामिल था।

यह भी पढ़ेंः कान्हा के जन्म लेते ही आतिशबाजी से रोशन हुई अंधेरी रात

सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो. एनके सिंह ने बताया,  हर्निया में आंत फंसने के कारण आंत सड़ गई थी। ऐसे में छोटी आंत का लगभग 250 सेमी हिस्सा काटना पडा। इस तरह के मरीजों में छोटी आंत की लंबाई कम होने के कारण शरीर में खाना पचने के संग- संग सेहत से जुड़ी और भी दिक्कतें आती हैं। मरीज 24 घंटे में वेंटीलेटर से बाहर आ गया। अब खाना और पानी पच पा रहा है। मरीज का दिल और  छाती पूर्ण तरह से ठीक है। हर्निया पूरी तरह गायब हो गया हैं। शौकत और उसकी फैमिली डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करना नहीं भूली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button