पश्चिमांचल

 उत्तर प्रदेश में 7182 एएनएम का चयन, भदोही 40 को सौंपा नियुक्ति पत्र

राजधानी में मुख्यमंत्री और भदोही में सांसद रमेशचंद्र बिंद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बांटा नियुक्ति पत्र

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत चलाए जा रहे मिशन रोजगार में शुक्रवार को सूबे में 7182 एएनएम (Uttar Pradesh got 7182 ANMs) को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे प्रदेश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान भदोही जनपद में भी 40 एएनएम को नियुक्ति पत्र (40 were also selected from Bhadohi ) सौंपा गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीएमओ कार्यालय सभागार में किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा एएनएम के पद पर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत 7182 नियुक्तियां की गई हैं, इसके लिए उन्होंने सेवा चयन आयोग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि करीब छह लाख नियुक्तियां अब तक चयन बोर्ड द्वारा की गई हैं। उन्होंने नवनियुक्त एएनएम का आह्वान किया कि वह ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सीएम ने कहा, बीते छह वर्ष के दौरान नेशनल हेल्थ सर्वे में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है।

 बच्चे को बचाने के प्रयास में नन्हे यादव ने गंवाई जान, करंट से मौत
मुआवजे का पैसा बराबर बांटने पर मां की आंख फोड़ी और गला दबाकर ली जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में किए गए नियंत्रण के कार्यों को मॉडल के रूप में लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आंकड़े राष्ट्रीय औसत से ऊपर हों, इसके लिए सकारात्मक प्रयास निरंतर किए जाएं।

 उड़ीसा के जंगल में मिला सुरियावां के नवाब अली का जला हुआ शव
रामपुर और डेंगुरपुर गंगा घाट पर चाहिए पक्का पुल, डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल

दूसरी तरफ भदोही में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डा.रमेशचंद्र बिंद ने बताया कि ने बताया कि प्रदेश में 7182 नवनियुक्त एएनएम को शासन द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में भदोही में 40 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। कहा, इतने बड़े पैमाने पर एएनएम के पदों पर नियुक्ति प्रदेश सरकार के निरंतर किए जा रहे प्रयासों, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने केप्रयासों को नतीजा है। सीएमओ डा. संतोष कुमार् चक ने बताया कि जनपद में नवनियुक्त 40 एएनएम कार्यकत्रियों की नियुक्ति होने से जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर ढंग से संचालित होंगी।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चयनित एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्तीयों द्वारा सेवा प्रदान करने से जनपद के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आएगी। उन्होंने सभी एएनएम को पूर्ण मनोयोग व लगन से स्वास्थ्य सेवाएं देने को कहा। जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक विपुल दुबे, जाहिद बेग ने भी नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी।  कार्यक्रम में अपर सीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button