पश्चिमांचल

पुष्पदंत भगवान के मोक्ष-कल्याणक पर टीएमयू में लाडू समर्पित

उत्तम सत्य धर्म: मेडिकल कॉलेज के स्टुडेंट्स ने अब तक शांतिधारा की लगाई 1.11 लाख की सर्वाधिक बोली   

मुरादाबाद (the live ink desk). रिद्धि-सिद्धि भवन में मुनि 108 प्रणम्यसागर जी महाराज की ओर से रचित भगवान पुष्पदंत के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर वर्धमान स्रोत  का विधान हुआ। साथ ही निर्वाण लाडू समर्पित किया गया। सुरीश्वर महाराज ने विधान के श्लोकों का उच्चारण करवाया, जबकि सम्मेद शिखर से आए प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन ने विधान को विधिपूर्वक संपन्न कराया। चार भव्य कलशों की स्थापना प्रतिष्ठाचार्य ने करवाई। महाराज के हाथों से कलश पर स्वस्ति बनवाया गया। यंत्र औऱ जिनवानी स्थापना के साथ दीप भी प्रज्ज्वलित किया गया। पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याणक लाडू समर्पित करने की बोली मेडिकल की छात्रा प्रतिभा बतना ने ली थी। प्रतिष्ठाचार्य ने विधिवत विनय पाठ, समुच्य पूजन, पुष्पदंत जिन पूजन, वर्धमान जिन पूजन, निर्वाण काण्ड, पूजा प्रतिज्ञा पाठ, सोलहकारण पूजन, पंचमेरू पूजन औऱ दसलक्षण पूजन कराया।

यह भी पढ़ेंः एसटीएफ ने नकली नोटों के साथ एक तस्कर को दबोचा

उत्तम सत्य धर्म पर रिद्धि-सिद्धि भवन में हुए पूजन में कुलाधिपति सुरेश जैन, वीना जैन, जीवीसी मनीष जैन, ऋचा जैन के संग-संग मुरादाबाद दिगम्बर समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, रजनी जैन, मुकुल जैन, अर्चना जैन आदि की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। 

बेस्ट परफ़ॉर्मर ऑफ़ द डे प्रेरणा पांडेय: सांस्कृतिक कार्यक्रम में फार्मेसी के स्टुडेंट्स ने पवित्र अंतर्यात्रा आरम्भोत्सव की थीम पर नाटक में स्टुडेंट्स ने खूब वाहवाही लूटी। करीब 25 मिनट के इस प्ले के माध्यम से यह संदेश दिया गया, लोभ पाप का बाप है। आत्मा की शुद्धि के लिए पवित्र विचारों को अपनाकर जीवन की उच्चतम अच्छाई- मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं। नाटक में चोर को जीवन के सबसे बड़े सत्य के बारे में पता चलता है। अंत में वह महाराजश्री के शरण में जाकर मोक्ष को प्राप्त करता है। नाटक के किरदारों में चोर के रोल में शैलदीप सिंह, सेठ- अभिषेक पांडेय, महाराजश्री-निर्मल, वैद्य- चेतन शर्मा और चोर की पत्नी- नरेंद्र, चोर की माता- प्रेरणा पांडेय आदि स्टुडेंट्स ने परफॉर्म किया। बेस्ट परफ़ॉर्मर ऑफ़ द डे का ख़िताब प्रेरणा पांडेय को मिला। दूसरे स्थान पर शैलदीप सिंह जबकि तीसरे पर निर्मल रहे।

यह भी पढ़ेंः फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की नीयत से पीठ में भरवाया छर्रा

कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी से कॉऑर्डिनेटर्स आशीष सिंघई, अरिंजय जैन के अलावा डॉ. अनुराधा पवार औऱ डॉ. गीतांजलि सैनी आदि की उपस्थिति रही। निर्णायक मंडल में  निधि जैन और शिखा जैन शामिल रहीं। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, इसमें दिव्यांशा मिश्रा, प्रेरणा पांडेय, रिया, अदिति गुप्ता, नंदिनी, प्रगुन और एनिस ने भाग लिया। इसके बाद डी.फार्म की अंशु और सोनम ने भक्ति गीत गाकर ऑडी में बैठे सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button