टीएमयू सीआरसी ने जॉब की उड़ान को दिए नए पंख
सीआरसी के निदेशक श्री विनीत नेहरा बोले, एल्युमिनाई को भी देंगे स्वर्णिम मौका
मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग औऱ सीसीएसआईटी के छात्रों के चेहरे पर गजब की मुस्कान है। इस ख़ुशी का सबब चयनित स्टुडेंट्स को पसंदीदा कंपनियों में जॉब मिलना है। टीएमयू के कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर- सीआरसी निदेशक विनीत नेहरा चयन प्रक्रिया की गति से प्रफुल्लित हैं। दिसंबर तक 150-200 प्रसिद्ध कंपनियां कैंपस का दौरा करेंगी। विनीत नेहरा कहते हैं, सीआरसी की सफलता के लिए हमारे पास 5 पिलर्स हैं। वह अपने संकल्प को दोहराते हुए कहते हैं, सीआरसी एल्युमिनाई को भी जॉब का स्वर्णिम अवसर देगी। दूसरी ओर, सीआरसी के असिस्टेंट डायरेक्टर विक्रम रैना बताते हैं, सीआरसी ने नर्सिंग, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग औऱ सीसीएसआईटी के 64 स्टुडेंट्स को जानी-मानी कंपनियों में नियुक्ति दिलाई है। इनमें सर्वाधिक 37 स्टुडेंट्स कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के हैं।
यह भी पढ़ेंः विभाव क्रोध तो स्वभाव क्षमा का प्रतीक: सुरीश्वर महाराज
उल्लेखनीय है, कैंपस ड्राइव और ऑनलाइन मोड पर इन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के 37 छात्र-छात्राओं का सलेक्शन मैक्स और यशोदा सरीखे हॉस्पिटल्स में हुआ है। टिमिट के एमबीए और बीबीए के 11 विद्यार्थियों का चयन कारदेखो में हुआ है। 11 छात्रों का नगेरो कंपनी जबकि, बीकॉम और बीटेक सीएस के 02 छात्रों का डीकैथलॉन कंपनी में सलेक्शन हुआ है। सीआरसी के निदेशक श्री नेहरा उम्मीद जताते हैं, सप्ताह भर में देश की 1 दर्जन जानी-मानी कंपनियां टीएमयू का दौरा करेंगी। इनमें एमएनसी डीकैथलॉन- स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा मार्क्स- एजुकेशन, वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, हिन्दुस्तान वैलनेस सरीखी कंपनियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः एक सप्ताह में बाहुबली विजय मिश्र की 5.84 करोड़ की संपत्ति कुर्क
विनीत नेहरा बताते हैं, हम अपने स्टुडेंट्स को उत्कृष्ट जॉब पाने के लिए तैयारी को पांच प्लेटफॉर्म्स मुहैया कराते हैं। एक- कैंपस प्लेसमेंट, दो- एचआर कॉन्क्लेव, तीन- गेस्ट लेक्चरर्स /सेमिनार्स, चार- इंडस्ट्रियल विजिट्स, पांच- इंटर्नशिप। उल्लेखनीय है, सीआरसी की ओर से अप्रैल में नेशनल लेवल की एचआर कॉन्क्लेव कराई थी, जिसमें 20 एमएनसी के एचआर हेड ने शिकरत की थी। एचआर कॉन्क्लेव में कॉर्पोरेट की दिग्गज हस्तियों ने टीएमयू के छात्रों से न केवल अपने अनुभव शेयर किए, बल्कि वैश्विक जॉब्स ट्रेंड्स के टिप्स भी दिए।