मिसेज पूनम गुप्ता के सिर सजा तीज क्वीन का ताज
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कैंपस लेडीज क्लब के हरियाली तीज में रंगा
मिसेज रश्मि गुप्ता सेकेंड, मिसेज जसप्रीत मटरेजा बनीं सर्वश्रेष्ठ मॉडल
मुरादाबाद. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का कैम्पस हरियाली तीज के रंग में रंगा नजर आया। तीज क्वीन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता के संग-संग फेंशन शो भी हुआ। इन प्रतियोगिताओं में टीएमयू की फैकल्टीज के अलावा वीसी की धर्मपत्नी और दीगर स्टाफ की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। अन्त में विजेताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
हरियाली तीज प्रतियोगिता में मिसेज पूनम गुप्ता अव्वल रहीं तो मिसेज रश्मि गुप्ता को सेकेंड तीज क्वीन चुना गया। फेंशन शो में मिसेज जसप्रीत मटरेजा सर्वश्रेष्ठ माडल चुनी गई, जबकि मिसेज विनीता जैन की झोली में सर्वश्रेष्ठ पारम्परिक वेशभूषा का अवार्ड आया है। मिसेज जरीन फारूख ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फैशन शो की मिसेज प्रेरणा गुप्ता जज रहीं।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने 800 से अधिक सरकारी वकीलों को हटाया, 586 की नई नियुक्ति
तीज क्वीन का चुनाव सोलह श्रृंगार के आधार पर किया गया। हरियाली तीज के दौरान गीत-संगीत का भी दौर चला।… बन्ना रे बागा में झूला घालियो.., झूला झूल रहीं सब सखियां… सरीखे तीज के गीतों ने सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल में मिसेज रघुवीर सिंह, मिसेस मोहिनी गर्ग, मिसेज प्रेरणा गुप्ता, मिसेज अर्चना गुप्ता आदि रहे। हरियाली तीज प्रोग्राम मिसेज अंहिसा जैन, मिसेज रितू जैन, डा. नीलिमा आदि की देखरेख में हुआ। हरियाली तीज के अन्त में जिनालय में पूजा-अर्चना करके सभी ने भगवान महावीर का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ेंः अवध गंभीर बीमारियों से बचाता है स्तनपानः डा. रीता सिंह