
The live ink desk. पाकिस्तान नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण रविवार को किया गया, जिसमें एफएम-90 (एन) ईआर मिसाइल ने अपने निर्धारित लक्ष्य को सटीकता से भेदा।
सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा कि इस परीक्षण से पाकिस्तान नौसेना की युद्धक क्षमता और परिचालन तैयारियों की पुष्टि हुई है। आईएसपीआर के अनुसार यह मिसाइल परीक्षण नौसेना की वायु रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षण के दौरान कमांडर पाकिस्तान फ्लीट रियर एडमिरल अब्दुल मुनीब भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अभियान में शामिल अधिकारियों और जवानों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान ने 30 सितंबर को फतह-4 क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था।


