बैंक मित्र को लूटने वाला अंतरजनदीय बदमाश गिरफ्तार
धरे गए बदमाश ने ही चलाई थी गोली, लूट का 52 हजार रुपया, तमंचा और कारतूस बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जौनपुर, प्रयागराज जैसे जनपदों में चोरी, डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय बदमाश को सुरियावां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आधा दर्जन मामलों में नामजद बदमाश के पास से बैंक मित्र से लूटे गए 52 हजार रुपये नगद और तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सुरियावां थाना क्षेत्र के नेवादा रोही निवासी आशुतोष दुबे पुत्र तीर्थराज दुबे ने तहरीर देकर बताया था कि 26 जुलाई को साढ़े चार बजे मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके भतीजे विनोद दुबे को गोली मारकर घायल कर दिया और बैग में रखा डेढ़ लाख रुपया छीनकर भाग निकले। उक्त प्रकरण में धारा -394 का केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ेंः करवा चौथ से भी कठिन है हरितालिका तीज का व्रत
मामले की छानबीन कर रही सुरियावां पुलिस ने उक्त प्रकरण में अभियुक्त अखिलेश पांडेय पुत्र स्व. हरिशंकर पांडेय (निवासी चनेथू, सरायममरेज, प्रयागराज) को ग्राम खेवखर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अखिलेश पांडेय के खिलाफ भदोही, जौनपुर व प्रयागराज में चोरी, डकैती की योजना, घर में घुसकर मारपीट के केस दर्ज हैं।
पूछताछ में अखिलेश पांडेय ने बताया कि उसका एक गिरोह है और गिरोह का लीडर राशू पांडेय उर्फ राशुतोष पांडेय पुत्र सुरेश पांडेय (निवासी चनेथू, सराय ममरेज) है। उसने 26 जुलाई की घटना को भी स्वीकार किया। सुरियावां प्रभारी विश्वज्योति राय ने बताया कि दूसरे अभियुक्त राशू पांडेय की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ेंः सूचना मिलते ही रवाना की जाए 102 और 108 एंबुलेंस