Nazirabad Massacre: सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल, आठ घंटे में धरा गया हत्यारा
कानपुर (the live ink desk). नजीराबाद थाना क्षेत्र में सुनसान सड़क पर लाठी-डंडे से की गई युवक की हत्या का प्रकरण पुलिस ने महज आठ घंटे के भीतर खोल दिया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का यह मामला बर्तन चोरी के विवाद से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नजीराबाद थाने की आरके नगर पुलिस चौकी को पांच सितंबर को लाठी-डंडे से पिटाई की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएचओ नजीराबाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। उसका शरीर निर्जीव होचुका था। उसकी पहचान बलबीर पुत्र स्व. जानकीप्रसाद (टूटी रेलवे लाइन, रामबाग बजरिया) के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि बलबीर कूड़ा बीनने का कार्य करता था। मृतक की मां प्रेमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302 का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः भदोही पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, माल समेत चोर गिरफ्तार
हत्याकांड की जांच के पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और छानबीन शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें फुटेज के आधार पर अंकुर उर्फ बाला और उसकी पत्नी शालू को रेलबाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अंकुर ने बताया कि बलबीर कुछ दिन पहले उसके कुछ बर्तन और सामान लेकर चला गया था। इसी को लेकर उसने सोमवार की रात बलबीर पर हमला बोल दिया। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया है।



