ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

इन दवाओं का न करें सेवनः एंटी बायोटिक्स, इंफेक्शन की आठ दवाओं का नमूना फेल

पांच टैबलेट, दो कैप्सूल और एक पेट की बीमारी से संबंधित एक सीरप प्रतिबंधित, जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को बिक्री नहीं करने का जारी किया आदेश

भदोही (संजय सिंह). खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा विगत माह में कलेक्ट किए गए दवाओं के नमूने फेल हो गए हैं। सही शब्दों में कहें तो जिन दवाओं का नमूना जांच के लिए भेजा गया था, वह दवाएं नकली पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने उन दवाओं की खरीद और बिक्री पूरी तरहसे प्रतिबंधित कर दी है। खासतौर से मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत दी गई है।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में संचालित मेडिकल स्टोरों की जांच की गई थी। औषधि निरीक्षक द्वारा लिए गए दवा के नमूनों में आठ दवाओं का नमूना फेल होगया है। यह दवाएं नकली पाई गई हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया है कि वह इन दवाओं की खरीद-बिक्री न करें। जनपदवासियों से भी इन दवाओं की खरीदी से बचने की अपील की है।

जिन दवाओं का नमूना फेल हुआ है, उसमें पांच प्रकार के टैबलेट हैं, जिसमें प्रमुख रूप से एमोक्सीसाइक्लिन 625 के फार्मूले पर बना एक टैबलेट है, जिसका इस्तेमाल एंटीबायोटिक्स के रूप में किया जाता है। पेट के इंफेक्सन से संबंधित एक टैबलेट का नमूना फेल हुआ है। इसके अलावा गैस की समस्या के लिए अक्सर मेडिकल स्टोर से खरीद कर खाए जाने वाले दो कैप्सूल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जबकि पेट की हीबीमारी सेजुड़ा एक सीरप भी है।

जिन दवाओं का नमूना फेल हुआ है, उसमें Ceex-O Tablet, Rebicar-LS Capsule, Metoprolol Tartrate Tablet (50 mg), Raben-DSR Capsule, Glimox-CV 625 Tablet, Wilpod-200 Tablet, Leogyl Suspension (30 ml) & Montelac-LC Tablet का नाम शामिल है।

हज यात्रियों के निधन पर शोक, अल्पसंख्यक मोर्चा ने उठाई मांग

भदोही (संजय सिंह). सऊदी अरब के मक्का में भीषण गर्मी का शिकार हुए हज यात्रियों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने मरहूम हाजियों को खिराजे अकीदत पेश की है, साथ ही विदेश मंत्री से गुहार भी लगाई है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री आसिफ खान ने सऊदी अरब में गर्मी का शिकार हुए हाजियों के संबंध में विदेशी मंत्री एस. जयशंकर को पत्र भेजकर उनके अंतिम संस्कार की आखिरी रसूमात की मुकम्मल व्यवस्था कराने की मांग की है।

आसिफ खान ने बताया कि मरने वालों मे उत्तर प्रदेश के हाजी भी शामिल हैं। उनके परिजनों में अंतिम संस्कार की चिंता बनी हुई है। मामले को संज्ञान में लेकर हाजियों के जनाजे को उनके परिवार से संपर्क स्थापित कर आखिरी रसूमात की व्यवस्था बनाई जाए।

Related Articles

Back to top button