Bipin Rawat के बाद देश को मिला दूसरा CDS, अनिल चौहान संभालेंगे नई जिम्मेदारी
नई दिल्ली (the live ink desk). केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को देश का दूसरा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है। यह पद देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की मृत्यु के बाद से खाली पड़ा था। बीते साल 8 दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में उनकी मृत्यु हो गई थी। यहां, खास बात यह है कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के निवासी थी और अनिल चौहान भी उत्तराखंड से बिलांग करते हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग में सचिव के रूप में भी काम करेंगे। अपने 40 साल से अधिक के करियर में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तर पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का अनुभव है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था। उन्हें 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान खड़कवासला में नेशनल डिफेंस एकेडमी और देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पूर्व छात्र रहे हैं।
मेजर जनरल के पद पर रहते हुए उन्होंने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फेंट्री डिवीजन की कमान संभाली। लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में अनिल चौहान ने उत्तर पूर्व में एक कोर को कमांड किया था। इसके बाद वह सितंबर 2019 में पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (General Officer Commanding in Chief) बने। मई 2021 में रिटायर्ड होने तक उन्होंने यह पद संभाला। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Lt Gen Anil Chauhan) को परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः दीपावली से पहले चार फीसद महंगाई भत्ते की सौगात, तीन महीने और मिलेगा फ्री राशन

जनरल बिपिन रावत थे पहले सीडीएसः बताते चलें कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। उन्हें एक दिसंबर, 2019 को देश का पहला सीडीएस बनाया गया था। उन्होंने एक जनवरी 2020 को अपना कार्यभार संभाला था। जनरल बिपिन रावत भारतीय थल सेना के प्रमुख रह चुके थे। वह 31 दिसंबर, 2016 से एक जनवरी 2017 तक भारत के 26वें थल सेना प्रमुख के पद पर आसीन रहे। बीते साल आठ, दिसंबर को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाते समय उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम (bad weather) की वजह से क्रैश हो गया था, जिसमें जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत सेना के 14 लोगों की असमय मृत्यु हुई थी।
यह भी पढ़ेंः 2023 के अंत तक पहली उड़ान भरेगा आसमानी लड़ाका तेजस मार्क-2
छह जून को जारी हुआ था नोटिफिकेशनः देश का चीफ आफ डिफेंस स्टाफ भारत की सभी सशस्त्र सेनाओं का सैन्य प्रमुख होता है। इसके अलावा वह तीनों सेनाओं की कमेटी का चेयरमैन भी होता है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाए गए विभाग डिपार्टमेंट आफ मिलिट्री अफेयर्स का भी प्रमुख होता है। इसी साल छह जून को सीडीएस की नियुक्ति को लेकर भारत सरकार ने सेना के सर्विस रूल में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन में यह साफ तौर पर लिखा गया था कि सर्विंग और रिटायर्ड थ्री स्टार अधिकारी को भी सीडीएस बनाया जा सकता है। 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सीडीएस का पद बनाए जाने की घोषणा की थी।