Pauri Garhwal में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 25 की मौत
देहरादून (the live ink desk). उत्तराखंड (UK) के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले में बारातियों को लेकर जा रही एक बस गहरी खाई में जा गिरी। मंगलवार देर शाम हुए इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस में 50 से 55 लोग सवार थे। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा, बीती रात पौड़ी गढ़वाल के बिरोखाल इलाके में हुए बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रातोंरात राहत बचाव अभियान चलाया और 21 लोगों को वहां से बचाकर निकाला और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ेंः Accident in Kanpur: तालाब में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से लग गई शवों की कतार
इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है पौढ़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट हुई दुखद बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक घायलों को बीरोखाल, कोटद्वार के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। यह बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव जा रही थी। बस में कुल 45 लोग सवार थे।
रात भर चले राहत एवं बचाव अभियान में एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन द्वारा 21 बारातियों को सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। धामी ने कहा, दुख की घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ेंः France, America and Austria के वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्स का नोबेल
वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार देर शाम को बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना की सूचना मिलते ही आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली। कार्यालय ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों से लगातार अधिकारियों से संपर्क में रहने के निर्देश दिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए लिखा उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुई बस दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।