संसार

फुटबाल प्लेयर Lionel Messi ने का- 2022 का World Cup उनका आखिरी विश्वकप होगा

नई दिल्ली (the live ink desk). अर्जेंटीना (Argentina) के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (football player lionel messi) ने अपनी स्थिति को साफ करते हुए कहा कि साल 2022 में होने वाला फुटबॉल विश्वकप (football world cup), उनके करियर का आखिरी विश्व कप होगा। अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने यह बात, एक इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने कहा, वाकई में हमारा आखिरी विश्वकप होगा। मैं शारीरिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह जानना जरूरी था कि मैं कहां हूं। अच्छी मानसिक स्थिति और उम्मीद के साथ उन्होंने कहा, इस साल प्री-सीजन में मैंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जो मैं बीते साल नहीं कर पाया था, जिससे मेरी अच्छी मानसिक स्थिति का पता चलता है।

यह भी पढ़ेंः नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता अरुण बाली

मालूम हो कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी (Captain Lionel Messi) 35 साल के हैं और अगला विश्व कप चार साल बाद आएगा। तब तक उनकी उम्र 39 साल की हो चुकी होगी। यह पहली बार है, जब लियोनेल मेसी ने फुटबॉल को लेकर अपने भविष्य पर बात की है। फिलहाल उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह वह फुटबॉल से संन्यास कब लेंगे। उल्लेखनीय है कि लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने पिछले 35 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। जो एक रिकॉर्ड है। इससे पूर्व अर्जेंटीना की टीम ने 2021 कोपा अमेरिका कप के फाइनल में ब्राजील जैसी मजबूत टीम को हराया था।

यह भी पढ़ेंः China के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव से Bharat ने बनाई दूरी

इस साक्षात्कार में लियोनेल मेसी ने आने वाले विश्व कप के बारे में भी कहा कि विश्व कप में कुछ भी हो सकता है। सभी मैच बहुत मुश्किल हैं। यह जरूरी नहीं है कि पसंदीदा टीम जीत कर ही मैदान से निकले। मुझे नहीं मालूम कि हम पसंदीदा हैं कि नहीं, लेकिन अर्जेंटीना अपने इतिहास के कारण हमेशा से एक दमदार उम्मीदवार रहा है। मालूम हो कि लियोनेल मेसी फुटबॉल के महानतम, दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। मेसी के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं। बताते दें कि अगला फुटबाल विश्वकल खाड़ी देश कतर में 2022 में खेला जाएगा। फुटबाल विश्वकप काआयोजन करने वाला कतर खाड़ी का पहला देश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button