भदोही अग्निकांड में दो और लोगों ने गंवाई जान
मृतकों की संख्या नौ हुई, जिलाधिकारी और एसपी ने जताई संवेदना, कुल 73 मरीजों का तीन जनपदों में चल रहा इलाज
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रविवार की रात नौ बजे औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार की शाम जहां एक मौत हुई थी, वहीं शुक्रवार की सुबह दो अन्य घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस अग्निकांड में काल कवलित होने वाले लोगों की कुल संख्या अब नौ हो गई है। जबकि 73 लोगों का बनारस, भदोही और प्रयागराज के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
जिला सूचनाधिकारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि उक्त अग्निकांड में झुलसी सीमा (25) पत्नी अवधेश निवासी पुरुषोत्तमपुर और मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा (निवासी औराई) को इलाज के लिए सर सुंदरलाल हास्पिटल बीएचयू के आकस्मिक वार्ड में भर्ती करवाया गया था। सीमा बिंद 85 फीसद झुलसी थी, जबकि मंजू देवी 90 फीसद झुलस गई थी। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह दोनों का निधन हो गया।
यह भी पढ़ेंः ट्रक छोड़ भाग निकले तस्कर, 60 लाख रुपये की 675 पेटी शराब बरामद
इसके लगभग 12 घंटा पहले सर सुंदरलाल हास्पिटल में ही इलाजरत राम मूरत (65) का निधन हो गया था। सहसेपुर निवासी राममूरत 65 फीसद से अधिक झुलसा था। जबकि इसके पहले घटनावाले दिन और एक दिन बाद कुल पांच लोगों की मौत हुई थी, इसमें 12 वर्षीय अंकुश सोनी (सीएचसी औराई में मृत्यु), 45 वर्षीय जया देवी (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु),10 वर्षीय नवीन (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु), 48 वर्षीया आरती देवी (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु), 8 वर्षीय सुजल (ग्राम बारी में मृत्यु) और 70 वर्षीय शिवपूजन (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु) की मृत्यु हो चुकी है।
इलाजरत दो अन्य घायलों की मौत पर जिला प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डॉ0 अनिल कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है साथ ही दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

