
जौनपुर (गौरव मिश्र). जनपद की सिरकरारा और बक्सा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। धरा गया बदमाश जौनपुर के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा, उसकी तलाश जारी है।
एसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुराना पुल के पास एसएचओ सिकरारा व बक्सा पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने के लिए इशारा किया गया, लेकिन उन लोगों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर दबाव बनाने की नीयत से फायर कर दिया।
हालांकि, आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। इसके बादअंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। बदमाश के गिरते ही पुलिस टीम नेउसे धर दबोचा और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान रजनीश यादव के रूप में की गई है। वह समीपवर्ती जनपद अयोध्या, थाना पूरा कलंदर के जहीरगंज का निवासी है। जबकि फरार बदमाश की शिनाख्त राजन सोनकर (निवासी चौरा, जलालपुर) के रूप में हुई है। मौके से एक पल्सर बाइक, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। घायल बदमाश रजनीश के खिलाफ अयोध्या और जौनपुर में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
One Comment