Balasore train accident: अब तक 233 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू में एयरफोर्स को भी लगाया गया
ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक, पीएम व रेल मंत्री ने आर्थिक मदद की घोषणा, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी जताया शोक
The live ink desk. ओडिशा के बालासोर (Balasore) जनपद में शुक्रवार की शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे (Train Accident) में अब तक 233 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। घटना के बाद से ही चलाया जा रहा राहत-बचाव (rescue operation) कार्य निरंतर जारी है। घटना के बाद से ही तमाम एजेंसियों और अस्पतालों को एलर्ट मोड पर रखा गया है। मृतकों के शवों के साथ-साथ हजार से अधिक घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है।
हताहत होने वाले लोगों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। रेल मंत्री (Railway Minister) ने ट्वीट किया है कि मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए भुवनेश्वर, कोलकाता के अलावा अन्य स्थलों से बचाव दल भेजा गया है। राज्य सरकार (Odisha Govt) की टीमों के अलावा एयरफोर्स (AirForce) के बचाव दल को रेस्क्यू आपरेशन में लगाया गया है।
Balasore में हुए भीषण train accident पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, गंभीर घायलों को दो-दो लाख और मामूली घायलों को 50 हजार की मदद देने की घोषणा की है। दूसरी तरफ ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
भगवान करें यह दृश्य भविष्य में न देखना पड़ेः 238 people died in Balasore train accident |
बालासोर में Coromandel Express हुई भीषण हादसे का शिकार, राहत-बचाव कार्य़ शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी |
बालासोर (Balasore) जनपद के बाहानागा बाजार स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम हुए हादसे के बाद से ही राहत बचाव कार्य जारी है। रात में रोशनी की समस्या से इस कार्य में काफी दिक्कत आई। एनडीआरएफ समेत तमाम अन्य एजेंसियोंको भी मौके पर लगाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ओडिशा केसीएम भी मौके पर पहुंच रहे हैं। ओडिशा (Odisha) के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने बताया कि घटनास्थल पर ओडीएआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर लगाया गया है। इसके अलावा कटक और कोलकाता से राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच रहा है। एयरफोर्स की टीम को भी मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया है।
घटनास्थल पर जिला कलेक्टर, आईजी रेंज, एसपी मौके पर रहकर राहत बचाव कार्य की मानीटिरंग कर रहे हैं। घायलों को बालेश्वर मेडिकल कालेज समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर जनपद के अलावा आसपास के सभी जनपदों में स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि सिग्नल खराब होने के कारण मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस एक हीपटरी पर आ गई थीं। इस कारण यह हादसा हुआ और कोरोमंडल एक्सप्रेस को भारी नुकसान हुआ।
अभी तक अंधेरा होने के कारण रेसक्यू में काफी दिक्कतें हो रही थीं। बोगियों में फंसे लोगों को गैस कटर से काटकर निकाला जा रहा था। 100 से अधिक एंबुलेंस को मौके पर लगाया गया है। इसके अलावा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है। इस हादसे के कारण 22 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि नौ गाड़ियों के रूट में बदलाव कर दिया गया है। दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
128 की रफ्तार में टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेसः अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस हादसे में दो नहीं, बल्कि तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं। शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की पीछे की तीन बोगियां पटरी से उतरकर दूसरे ट्रैक पर चली गई थीं। इसके बाद उक्त मार्ग से गुजर रही मालगाड़ी को रोक दिया गया था। मालगाड़ी दूसरे ट्रैक पर खड़ी थी। इसके चंद मिनट बाद ही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस उधर से गुजर रही थी और सिग्नल में आई गड़बड़ी की वजह से यह एक्सप्रेस ट्रेन सीधे मालगाड़ी से जा टकराई। जिस वक्त यहहादसा हुआ, कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन 128 की रफ्तार से चल रही थी। रफ्तार ज्यादा होने के कारण कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए।
रेलवे के विभिन्न स्थलों के हेल्प लाइन नंबरः इस हादसे के बाद से ओडिशा, बंगाल और तमिलनाडु सरकार के अलावा रेलवे ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के बाद बंगाल सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बंगाल सरकार का नंबर 033- 22143526/ 22535185 है। जबकि तमिलनाडु सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1070 (टोलफ्री), 9445869843, 9445869848 (वाट्सएप), 044-28593990 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा रेलवे ने चेन्नई में 044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771, बालेश्वर 06782-262286, 8249591559, शालीमार 9903370746, हावड़ा 033-26382217, खड़गपुर 8972073925, 9332392339, बंगलुरु 080-22356409, बांगरपेट 08153 255253, कुप्पम 8431403419 नंबर जारी किया है।