भारत

तीन दिनी प्रवास पर जम्मू पहुंचे Home Minister Amit Shah, ड्रोन से हो रही हाईवे की निगरानी

श्रीनगर (the live ink desk). गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का जम्मू-कश्मीर दौरा शुरू हो गया है उनकी यात्रा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements in Jammu and Kashmir) चाक-चौबंद और सख्त कर दी गई है। अमित शाह तीन दिनों के प्रवास पर सोमवार की शाम को जम्मू पहुंचे। इस यात्रा के दौरान अमित शाह (Amit Shah) जम्मू और कश्मीर में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे। आज यानी मंगलवार को जम्मू क्षेत्र के राजौरी में उनकी एक रैली है। वहीं बुधवार को उत्तरी कश्मीर में बारामूला में दूसरी रैली होगी।

यह भी पढ़ेंः North Korea ने उत्तरी जापान के ऊपर दागी ballistic missile

मालूम हो कि पिछले हफ्ते जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दो बड़े आतंकवादी हमले (terrorist attacks) हो चुके हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में कई चरणों वाली सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा ऊपर से निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इन ड्रोन में हाई रेजोल्यूशन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक अधिकारी ने मुताबिक जम्मू-पुंछ और श्रीनगर-बारामुला हाईवे (Srinagar-Baramulla Highway) पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

हालात पर करीबी नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा और सावधानी के तौर पर श्रीनगर के साथ-साथ कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ (Central Security Force CRPF) के जवान तैनात किए गए हैं। कई जगहों पर खासकर श्रीनगर, बारामुला, कुपवाड़ा हाईवे पर गश्त बढ़ा दी गई है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Director General of Police Dilbag Singh) पिछले हफ्ते इन दोनों जगहों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर में शांति भंग करने के लिए आतंकवादियों की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन गृह मंत्री की यात्रा के मद्देनजर सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Bhadohi fire: वाराणसी में हुई एक और मौत, कुल छह लोगों ने गंवाई जान

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Director General of Police Dilbag Singh) ने कहा किसी अति महत्वपूर्ण व्यक्ति की यात्रा व जनता के बीच सकारात्मक संदेश भेजने वाली किसी भी गतिविधि को नुकसान पहुंचाने के लिए आतंकवादियों और सीमा पर मौजूद उसके सहयोगी यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सब कुछ सही नहीं है। पुलिस महानिदेशक कहना था कि हर जरूरी जगह सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। हमने हर मोर्चे पर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर उसमें बदलाव भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button