राज्य

दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ को कार ने रौंदा, पुलिस कर्मी समेत नौ की मौत

The live ink desk. फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे के बाद खड़ी भीड़ को एक बेकाबू कार ने रौंद दिया, इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पुलिस कर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं। यह दर्दनाक हादसा गुजरात के अहमदाबाद जिले में सरखेज-गांधीनगर हाईवे के इस्कान फ्लाईओवर पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नौ के मौत की पुष्टि की गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इस्कान फ्लाईओवर पर एक थार जीप और डीसीएम के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे के बाद फ्लाईओवर पर ट्रैफिक थम गया था और मौके पर तमाम लोग जमा हो गए थे। इसी दौरान फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार जगुआर कार पहुंची और जब तक लोगबाग कुछ समझ पाते, कार ने हादसे वाली जगह पर खड़ी भीड़ को ही रौंद दिया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

देर रात हुए इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने के बाद चपेट में आए लोग कई-कई फीट दूर तक जा गिरे।

मुंबई में JCB चुराने के बाद भदोही में फरारी काट रहा चोर गिरफ्तार
Ambala-Dehradun Highway पर आग का गोला बनी कार, चार लोग जिंदा जले

एक हादसे के बाद उसी स्थान पर दोबारा हादसा होने की खभर मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोगों का इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार होने वालों में वह दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं, जो पहले हुए हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे।

तूफानी रफ्तार में कार से भीड़ को रौंदने वाली कार का चालक भी घायल हुआ है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। मृतकों में पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, नीरव, अक्षय चावड़ा, रोनक विहलपरा, कृणाल कोडिया, अमन कच्छी, अरमान वढ़वानिया आदि शामिल हैं। ज्यादातर मृतक बोटाद और सुरेंद्रनगर के निवासी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button