सुरियावां पुलिस की गिरफ्त में आया बैट्री चोर, पंपिंग सेट बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरियावां पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की दो बैट्री, पंपिंग सेट और एक इनवर्टर बरामद किया गया है।
सुरियावां पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को सत्संग निरंकारी भवन के पास से भूपेश कुमार मिश्र पुत्र शिवशंकर मिश्र (निवासी ग्राम चकचंदा, थाना सुरियावां) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक इनवर्टर, एक मोनोब्लॉक फाइटर पंपिंग सेट और दो बैट्री बरामद की गई है।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के खिलाफ धारा- 41, 411, 414 के तहत केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः बच्चों ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत किए मॉडल, ‘चर्चा में रही अग्नि 5’
यह भी पढ़ेंः ‘देश बचाओ देश बनाओ’ समाजवादी पद यात्रा का जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ेंः नवजात को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है स्तनपानः मंडलायुक्त