जानलेवा हमले के चार अभियुक्त गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ज्ञानपुर पुलिस ने प्राणघातक हमले के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस प्रयासरत है। जानकारी के मुताबिक दस मई को ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर, शुकुलपुर के रहने वाले सूर्य नारायण शुक्ल पुत्र स्व. रामलोलारक पर कुछ लोगों ने एक राय होकर हमला बोल दिया।
इस मामले में सूर्यनारायण की तहरीर पर पुलिस ने धारा-147, 149, 323, 504, 506, 307 व 7 सीएलए एक्ट का केस दर्ज किया और विवेचना शुरू की। ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकामी पुलिस टीम ने चार आरोपियों को अवध हॉस्पिटल गोपीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद विधिक कार्य़वाही करते हुए सभी का चालान भेज दिया गया है।
ज्ञानपुर पुलिस के मुताबिक इस मामले में सुरेश कुमार शुक्ल पुत्र राममूर्ति शुक्ल, सर्वेश शुक्ल पुत्र रामेश्वर शुक्ल, विकास उर्फ राहुल शुक्ल पुत्र रामेश्वर नाथ शुक्ल और विंध्यवासिनी शुक्ल पुत्र मुरलीधर शुक्ल (निवासीगण ग्राम हरिहरपुर, शुकुलपुर) का चालान भेजते हुए अवशेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।