कागजात सहित तालाब से बरामद हुई संदूक, चोर गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). हार्डवेयर की दुकान में चोरी और क्लीनिक में घुसकर मशीन खराब करने के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई संदूक एक तालाब से बरामद हुई है। संदूक में दस्तावेज भी मिले हैं। इस मामले में एक अन्य चोर की तलाश की जारही है। चोरी की वारदात दो जून की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डभका में स्थित एक वेल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। पीछे के रास्ते मकान में घुसे चोरों ने संदूक, पाइप इत्यादि चोरी की थी। इसी गिरोह ने एक क्लीनिक में भी घुसकर फिजियोथेरेपी की मशीन क्षतिग्रस्त कर दी थी। मामले में तहरीर के आधार पर ज्ञानपुर पुलिस ने धारा-380, 427 का केस दर्ज किया था।
पूरी दुनिया निहारेगी महाकुंभ-2025 की भव्यताः केशवप्रसाद मौर्य |
50 लाभार्थियों को घर, छह प्रधानों, 10 वीडीओ और दो बीडीओ को मिला सम्मान |
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने अभियोग का सफल अनावरण करते हुए चोर सुदामा उर्फ राजेश कुमार उर्फ बिस्कुटवा हरिजन पुत्र करिया हरिजन (निवासी मवैया, हरदोपट्टी, ज्ञानपुर) को गिरफ्तार किया है। महज 19 वर्ष के शातिर चोर की गिरफ्तारी चकवा महावीर चौराहे से की गई है।
गिरफ्त में आए सुदामा उर्फ राजेश उर्फ बिस्कुटवा की निशानदेही पर एक तालाब से चोरी हुई संदूप व दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर दर्ज केस में धारा-411 का इजाफा किया गया है। इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त रंजीत पुत्र वंशराज पासी (निवासी मवैया, हरदोपट्टी, ज्ञानपुर) की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा विष्णुकांत मिश्र, एचसीपी हंसराज पाल शामिल थे।
भदोही के पास होगा अपना सैनिक स्कूल, कमिश्नर ने की भूमि चिन्हांकन की समीक्षा |
विभिन्न प्रकार के रोगों से होता है सर्वाधिक नुकसान, बुवाई से पहले बीजशोधन जरूरी |