अपराध समाचार

बस सवार लोगों ने किया अगवा, मारपीट कर देवघाट के पास फेंका

रामबाग में बस संचालन को लेकर अपहरण कर धमकाने का आरोप

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रामबाग बस अड्डे से चलने वाली बसों के संचालन को लेकर चल रही तनातनी में कार सवार दो लोगों को अगवा कर लिया गया और मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में देवघाट (कोरांव थान क्षेत्र) के पास फेंक दिया गया। जानलेवा हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। अपहरण और मारपीट की यह वारदात 17 जुलाई को घटित हुई। मामले में कीडगंज पुलिस ने 18 जुलाई को धारा 147, 149, 364, 323, 308, 504, 506, 120-बी के तहत केस दर्ज किया है।

कीडगंज पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर में कोरांव थाना क्षेत्र के हनुमानगंज, पैंतिहा निवासी प्रमोद मिश्र पुत्र रामसजीवन, आदर्श मिश्र पुत्र राजकुमार मिश्र, प्रभातेश्वर पुत्र यज्ञ नारायण, संजीव शुक्ल पुत्र कृष्देव शुक्ल के अलावा 8-10 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

संगमनगरीः आठ दिन में 2.85 मीटर बढ़ा नैनी और छतनाग में जलस्तर
आज है सांसद Rita Bahuguna Joshi का जन्मदिन, राष्ट्रपति ने भेजा बधाई संदेश

नैनी के चकदोंदी निवासी अंकित शुक्ल पुत्र प्रेमशंकर शुक्ल के द्वारा कीडगंज पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बीते 17 जुलाई को दूसरे पहर लगभग चार बजे उनका भाई कुलदीप अपने सथी मारुति नंदन पुत्र ब्रह्मानंद तिवारी (चकभटाही, नैनी) के साथ रामबाग के लेबर चौराहे के पास कार से पहुंचे। इसी दौरान एक बस वहां आई और उससे उतरे दर्जनभर लोगों ने कुलदीप और उसके साथी मारुति नंदन को बस में खींच लिया और मारपीट करते हुए भाग निकले।

आरोपित है कि दोनों को लोहे के राड से मारापीटा गया और बेहोश होने पर दोनों को कोरांव के देवघाट के समीप फेंक दिया गया। आरोपित है कि इस दौरान बस संचालन में हस्तक्षेप बंद किए जाने की धमकी भी दी गई। अंकित शुक्ल ने तहरीर में बताया कि अपहरण और मारपीट के दौरान कुलदीप का मोबाइल, 29 हजार रुपया नगद और मारुति नंदन का मोबाइल व सोने की चेन, गाड़ी की चाबी कहीं गिर गई। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 सड़क हादसे ने छीनी खुशियां, बहू के मौत की खबर सुन सास ने त्यागे प्राण
सपा महिला सभा ने निकाला कैंडल मार्च , मणिपुर की घटना का विरोध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button