स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछली तो बाहर निकल आया शव, भाग निकला बाइक सवार
The live ink desk. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मोटरसाइकिल पर शव को लादकर ठिकाने लगाने की घटना लोग भूले भी नहीं थे कि इसी तरह की एक और घटना अयोध्या में सामने आ गई। हालांकि, अयोध्या में बाइक पर (प्लास्टिक के तिरपाल में बांधकर) लादा गया शव तिरपाल से बाहर निकल आया। स्पीड ब्रेकर के दौरान जोरदार झटका लगने पर जब शव बाहर निकल आया तो बाइक सवार मौके से भाग निकला।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नय्यर राजकरन का कहना है कि खंडासा थाना क्षेत्र में सुबह के वक्त एक व्यक्ति बाइक पर शव लादकर जा रहा था। स्पीड ब्रेकर पड़ने पर शव का कुछ हिस्सा बाहर आ गया और बाइक सवार गिर पड़ा। शव की पहचान हो गई है। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। परिवारीजनों की तरफ से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
SDM मीरगंज उवाच! छह लोग आए थे, कमरे में घुसते ही एक मुर्गा बन गया… |
ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः 200 फुटेज खंगालने पर सामने आया लव स्टोरी का खौफनाक अंत |
यहपूरा मामला खंडासा थाना क्षेत्र के आजाद नगर घटौली चौराहे का है। शनिवार को सड़क पर सन्नाटा था। सड़क पर कुछेक लोग ही मार्निंग वाक पर निकले थे। इसी दौरान एक बाइक सवार वहां से गुजरा। रफ्तार ज्यादा होने के कारण स्पीड ब्रेकर पर उसकी गाड़ी उछल गई और पीछे तिरपाल में बंधा शव बाहर आ गया। असंतुलित होने पर बाइक सवार गिर पड़ा। हालात की गंभीरता को समझते हुए बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला।
स्थानीय लोगों से जानकारी होनेपर मुकामी पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया और शव को चीरघर भेजा। शवकी पहचान शाकिब (35) पुत्र अजीज (निवासी परसौली, कोतवाली रुदौली) के रूप में हुई है। मौके पर मिली मोटरसाइकिल भी शाकिब के नाम से ही रजिस्टर्ड है। शाकिब के चेहरे पर ठोस वस्तु से प्रहार किया गया है। मौके पर एक टोपी, चश्मा, इत्र की सीसी, कुर्ता और दो जोड़ी चप्पल भी बरामद हुई है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहाथा, लेकिन रास्ते में ही स्पीड ब्रेकर पड़ने कीवजह से साजिश बेनकाब हो गई है।
STF और संग्रामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया सुरेंद्र |
जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर बुजुर्ग माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्यारोपी फरार |