ताज़ा खबर

भदोही अग्निकांडः आधी रात बनारस पहुंचे भदोही के डीएम और एसपी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). दो अक्टूबर की रात साढ़े नौ बजे औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे लोगों का इलाज अनवरत जारी है। पांच दर्जन से अधिक लोगों का इलाज अभी भी भदोही के साथ-साथ प्रयागराज, मिर्जापुर और बनारस के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। घायलों के देखभाल के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अलग-अलग टीमों को लगाया है, जो नियमित भ्रमण कर घायलों के इलाज की जानकारी लेने के साथ-साथ तीमारदारों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः कहर ढा रहा मानसूनः रात ऐसा लगा जैसे फट गया आसमान, 30 से अधिक लोगों की मौत

इस हादसे में रविवार तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी थी। रविवार को आधी रात जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बनारस के विभिन्न अस्पतालों का दौरा करघायलों के इलाज और स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। जिलाधिकारी और एसपी ने सर सुंदरलाल हास्पिटल के ट्रामा सेंटर और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेते हुए तीमारदारों से बातचीत की और ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ेंः Bhadohi fire incident: BHU में इलाजरत दो किशोरियों की मौत

जिलाधिकारी ने तीमारदारों से कहा कि पूरा प्रशासन उनके साथ है। किसी को कोई समस्या नहीं होगी। घायलों के बेहतर इलाज का इंतजाम किया गया है। उक्त हादसे से प्रभावित हर व्यक्ति की हर संभवमदद की जाएगी। बताते चलें कि जिलाधिकारी गौरांग राठी ने घायलों के इलाज केलिए जनपदवासियों से आर्थिक मदद की अपील की थी। जिलाधिकारी की एक अपील पर पहले ही दिन 24 लाख रुपये जमा हो गए थे। हालांकि यह सिलसिला अभी भी जारी है। तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने आर्थिक रूप से मदद की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button