ताज़ा खबर

Dengue: आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर मांगें मदद, बेली अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डेंगू (Dengue) से बचाव के लिए जिला प्रशासन (District Administration) ने कंट्रोल रूम ( Control Room) की स्थापना की है। तेज बुखार, ऐंठन या डेंगू के लक्षणों वाली शिकायत होने पर इन नंबरों पर फोन करके मदद प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री (District Magistrate Sanjay Kumar Khatri) ने बताया नगर निगम के कंट्रोल रूम -0532-2427204, 8303701317 व 9119803080, जिला प्रशासन के 0532-2641577, 0532- 2641578 नंबर पर प्लेटलेट्स के लिए संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सीएमओ के नंबर-9454455138, 9415076593 पर एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए और जिला डेंगू-मलेरिया अधिकारी के नंबर- 7007631725 पर साफ-सफाई व फागिंग के लिए करें काल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Dengue से बचाव को जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा, कमिश्नर ने की समीक्षा

इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से नगर आयुक्त (7307970030), उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियंता  (8303701016), नीरज सिंह जोनल अधिकारी खुल्दाबाद (8303701006), जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह (7007631725) के भी नंबर जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में चार डकैतों को लगी गोली, 2.45 नगद और जेवरात बरामद

बेली के चिकित्साधिकारी का वेतन रुकाः दूसरी तरफ जिलाधिकारी संजय खत्री ने बुधवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का निरीक्षण किया और मरीजों की स्थिति की सही जानकारी न दे पाने पर वहां के चिकित्साधिकारी डा. अखौरी का वेतन रोकने का निर्देश दिया, साथ ही बेड की संख्या बढ़ाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों की स्थिति जानी। वार्ड में जाकर मरीजों से बात की।

उन्होंने कहा कि जिन मरीजों का प्लेटलेट्स कम है, उनका विशेष ध्यान दिया जाए। सीएमओ से ब्लड डोनेशन कैंप लगाने और इलाजरत मरीजों के लिए किए गए इंतजामात की भी जानकारी ली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button