सात रन के अंतर से साउथ अफ्रीका को हराया, अंतिम समय तक सांस रोक देने वाला रहा मुकाबला
The live ink desk. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बाराबडोस में खेले गए टी20 के फाइनल में इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप के फाइन मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम कर ली। यह भारत को 11 साल बाद अंतरराष्ट्रीय खिताबी जीत मिली है। इसके पूर्वभारत ने साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। विराट कोहली ने शानदार जिताऊ 76 रन बनाए। तो अक्षर पटेल ने 47, शिवम दुबे ने 27 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महराज और अनरिक नार्खिया ने दो-दो विकेट लिए। मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट झटके।
177 रन का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 ही बनापाई। हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 52 रनों का योगदान दिया। क्लिंटन डिकाक ने 39, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रन, डेविड मिलर ने 21 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके।
अंतिम पांच ओवर में अफ्रीका को चाहिए थे महज 30 रन
हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल के ओवर में 24 रन लिया। साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 147 रन बना लिया था। उसे पांच ओवर्स में कुल 30 रन ही चाहिए थे। इसके बाद भारत ने जोरदार तरीके सेवापसी करते हुए पूरा खेल ही पलटकर रख दिया। 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ चार रन दिए। अब 24 गेंद पर 26 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को आउट किया, इसके बाद फाइनल मुकाबले का रुख बदलने लगा। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए कुल 16 रन चाहिए थे। सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ लिया। इसके साथ ही फाइनल मुकाबला भारत की झोली में आ गिरा।
भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार जीती ट्राफी
टी20 वर्ल्ड के कुल नौ संस्करण खेले जा चुके हैं। इसमें फाइनल में अब तक भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को दो-दो बार जीत मिल चुकी है। जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और अस्ट्रेलिया को एक बार जीतने का मौका मिला। साल 2007 में शुरू हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट वाले इस मुकाबले (टी20) का फाइनल ने भारतने जीता। भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
इसके बाद 2009 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को, 2010 में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को, 2012 में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता। 2014 में श्रीलंका ने भारत को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता। 2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पराजित किया। इस मुकाबले की मेजबानी भारत ने की थी। 2021 (कोरोना काल) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया। 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था।
One Comment