ताज़ा खबरसंसार

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे राकेट, IDF ने मिसाइल से दिया जवाब

The live ink desk.  इजरायली सेना ने कहा है कि उसने अपने लड़ाकू विमान से लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। इस बारे में इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि हिजबुल्लाह के मिसाइल अटैक के बाद उसकी गतिविधियों का पता लगने के बाद हमने यह जवाबी हमला किया है।

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हमने यह हमला अपनी आत्मरक्षा के लिए किया है। उन्होंने कहा, हमने मिसाइल हमला करने से पहले आम लोगों को तुरंत ही वहां से हटने के लिए चेतावनी जारी की थी। तकरीबन तीन दिन पहले भी इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया था।

आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमान ने लेबनान के अंदर हथियार डिपो और आर्मी बिल्डिंग को निशाना बनाया था। इस बारे में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हुए हैं।

दूसरी तरफ चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह ने इन हमलों के जवाब में गोलान हाइट्स इलाके में 50 से ज्यादा मिसाइल दागीं। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अपने आर्मी कमांडर फौद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किया।

रविवार को हिजबुल्लाह द्वारा ताबड़तोड़ दर्जनों रॉकेट इजराइल के ऊपर दागे। इजरायल ने अपने नागरिकों को हिजबुल्लाह के अटैक को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लेबनान से सटे इजरायल के उत्तरी भाग में सायरन बजते हुए सुनाई दिए।

इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हिजबुल्लाह ने लेबनान से इज़राइली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक प्रोजेक्टाइल लांच किया, जिन्हें आयरन डोम से नष्ट कर दिया। पोस्ट में यह भी कहा गया कि हम आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हैं और वे (हिजबुल्ला आदि) नागरिकों को निशाना बनाते हैं।

दूसरी तरफ इस पूरे प्रकरण पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है माना जा रहा है कि वह कई कड़े फैसले ले सकते हैं। ईरान के तेहरान में हमास चीफ की हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button