ताज़ा खबरसंसार

South Korea में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़, 150 से अधिक की मौत

नई दिल्ली (the live ink desk). South Korea की राजधानी सिओल (Seol) में एक उत्सव के दौरान मची भगदड़ (stampede) में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि तकरीबन 100 जख्मी हुए हैं। यह हादसा सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल (halloween festival) के दौरान हुआ। इस उत्सव के दौरान हजारों की भीड़ सड़क पर एकत्र थी। सड़क काफी संकरी थी। इसी दौरान अज्ञात कारणों से भगदड़ मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, लोग एक दूसरे पर चढ़कर रौंदकर खुद की जान बचने की कोशिश में लग गए।

यह भी पढ़ेंः Gujrat: मोरबी में 140 बरस पुराना सस्पेंशन ब्रिज टूटा, हवा में लटके दर्जनों लोग

यह भी पढ़ेंः भारतवंशी संभाल रहे इन देशों की कमान, 25 देशों की सरकार में भारतीयों का दबदबा

भीड़ में शामिल लोग अपने बचाव में एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे, जिसकी चपेट में आने से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट (Media Reports) के मुताबिक शनिवार की रातहुए इस हादसे में मृतकों की 20-30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस उत्सव ((halloween festival)) का आयोजन कोरोना काल की पाबंदियां हटने के बाद किया गया था।

इस घटना के दौरान लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस हादसे के बाद सिओल तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल (President Eun Suk Yeol) ने भी मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। जिस स्थान पर हेलोवीन फेस्टिवल का आयोजन किया गया था, वह स्थान काफी छोटा है, लेकिन उसकी अपेक्षा भीड़ काफी ज्यादा थी। वायरल वीडियोज में काफी लोग संकरी गलीमें फंसे हुए हैं और खुद को जिंदा रखने की जद्दोजहद करते दिखे। हालांकि इस हादसे के बाद इमरजेंसी सेवा के तहत सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button