The live ink desk. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के गढ़ माने वाले दाहियाह इलाके पर टारगेटेड हमला किया है। आईडीएफ ने कहा कि यहां पर हिजबुल्लाह ने हथियार बनाने का कारखाना सेटअप कर रखा था। जिसे हमले में नष्ट कर दिया गया। यह हमला सोमवार की रात किया गया।
हिज्बुल्लाह का गढ़ माना जाने वाले इस इलाके में भारी मात्रा में हथियार स्टोर किए गए थे। यह क्षेत्र लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिण में स्थित है। इस बारे में इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने कहा है कि आम लोगों को नुकसान कम से कम हो, इस खतरे के मद्देनजर हमले से पहले कई एहतियाती कदम उठाए गए थे।
इस इलाके में आम लोगों को हमले से पहले चेतावनी जारी की गई थी। हमले के लिए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया और हवाई निगरानी की गई। वहीं दूसरी तरफ लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार की रात को लेबनान में इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) के ताजा हवाई हमले में तकरीबन 95 लोगों की मौत हुई है और 172 लोग घायल हुए हैं।
फिलहाल, लेबनानी अधिकारियों के अनुसार बीते दो हफ्ते में लेबनान में 1000 से अधिक लोग इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) हवाई हमले में मारे जा चुके हैं। वैसे सोमवार की रात्रि को इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) द्वारा राजधानी बेरूत के दक्षिण में स्थित उपनगर दाहियाह इलाके की इमारत में किए गए हवाई हमले में धुएं का गुबार और ज़मींदोज़ इमारत देखी जा सकती है। एयर स्ट्राइक के बाद यह पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया।