Children’s Day: याद किए गए चाचा नेहरू, कैंब्रिज के बच्चों ने लगाया मेला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए बाल दिवस के अवसर पर कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज में बाल मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं, खाद्य पदार्थों के स्टॉल्स लगाकर खरीदारी व बेचने का अनुभव प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशाशनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मणिशंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, पंकज मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, सुधीर नारंग, अखिलेश पांडेय, राजेश गोस्वामी, यज्ञवल्क्य द्विवेदी, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, रीना गोस्वामी, रेखा सिंह, मधु, फलक, दीपा, स्मिता, नैना आदि शिक्षक व शिक्षिका और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः पुलिस ने एक महिला समेत तीन वारंटियों को दबोचा
यह भी पढ़ेंः सहनशील, धैर्यवान बनाकर टीमवर्क सिखाता है खेल
इसी तरह बाल दिवस के उपलक्ष में नवोदित शिक्षा के इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को याद करते हुए बाल दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बच्चों ने मेले का आयोजन किया और अपने कार्यों में फूल-फुलवारी का आयोजन किया और झांकी प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, श्याम नारायण द्विवेदी, अशोक त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण वर्मा, राजेश सिंह, उत्तम सिंह, संदीप सिंह, दीपक विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्र, कमलाकर सिंह, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता सिंह आदि टीचर उपस्थित रहीं।