ताज़ा खबर

हापुड़ में हरियाणा से पेशी पर आए कैदी को गोलियों से भून डाला

हरियाणा से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर लाया गया था कैदी लाखन

 हापुड़ (The live ink desk). हरियाणा से पेशी पर आए एक कैदी को कचहरी के बाहर गोलियों से छलनी कर दिया गया। पुलिस की वैन से उतरते वक्त ही हमलावरों ने चंद सेकेंड के भीतर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलियों की बौछार से कैदी लाखन की मौके पर ही मौत हो गई। लाखन पर हत्या का मामला दर्ज है। उसे इसी प्रकरण में पेशी पर हरियाणा से लाया गया था।

जिला कचहरी में दिनदहाड़े हुई वारदात की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कैदी लाखन के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा गया। एसपी ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ेंः मकान में घुसा बेकाबू ट्रक, रिटायर्ड दरोगा सहित चार की मौत

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद निवासी लाखन के ऊपर 2019 में हत्या का एक मामला दर्ज हुआ था। यह हत्या हापुड़ के धौलाना में हुई थी। इसी मामले में लाखऩ की मंगलवार को पेशी थी। हरियाणा पुलिस लाखन को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर हापुड़ कचहरी पहुंची थी। हरियाणा पुलिस का वाहन कचहरी के गेट से कुछ मीटर पहले ही रुक गया और वहीं पर कैदी को उतारा जाने लगा। इसी दौरान कुछ लोग पुलिस वैन के समीप आए और ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। गोलियों की जद में आने से कैदी लाखन वहीं गिर पड़ा।

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री नंदी ने फहराया तिरंगा, स्मृति चिन्ह भेंटकर बढ़ाया मान

सरेआम, गोलियों की तड़तड़ाहट सुन मौके पर भगदड़ मच गई। गोलियों की आवाज शांत होने के बाद जब सुरक्षा में रहे हरियाणा पुलिस ने मोर्चा संभाला, तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे।

सरेआम हुए हत्याकांड की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद कार से भागे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को चीरघर भेज दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के मुताबिक हमलावरों की तलाश की जा रही है। हमले में कांस्टेबल ओमप्रकाश घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button