कैंसर पीड़ित बालक के लिए पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान, बाबा विश्वनाथ से की कामना
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सात वर्षीय कैंसर पीड़ित बालक के लिए भदोही के पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। बुधवार को पुलिस कर्मियों ने वाराणसी में जाकर न सिर्फ रक्तदान किया, बल्कि बाबा विश्वनाथ से बालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जानकारी के मुताबिक मानीटरिंग सेल में तैनात आरक्षी प्रवीण कुमार सिंह के पुत्र पार्थ सिंह (7 वर्ष) ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। उनका उपचार वाराणसी में चल रहा है। पार्थ को रक्त की आवाश्यकता थी। इसके लिए आज जनपद के कई पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। मुख्य आरक्षी अशोक कुमार (यातायात शाखा), आरक्षी प्रांशू कनौजिया (थाना ज्ञानपुर) और आरक्षी संदीप यादव (पुलिस लाइंस) ने होमी भाभा कैंसर हास्पिटल, वाराणसी में जाकर रक्तदान किया।
यह भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती पर सप्ताहभर होंगी प्रतियोगिताएं, प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने रक्तदान करने वाले सभी कर्मियों का आभार जताया है। कहा कि दान तो कई प्रकार के होते हैं, लेकिन रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। इससे न सिर्फ जीव की जान बचती है, बल्कि एक साथ कई परिवारों की खुशियां भी लौटती हैं। कहा कि रक्तदान करने वाले की सेहत पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि रक्तदान से शरीर में नये रक्त का निर्माण होता है और शरीर स्वस्थ बनता है।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, एक लाख का अर्थदंड