चंद्रा हेल्थकेयर में अगले पांच दिन तक उठाएं निशुल्क परामर्श का लाभ
भदोही. नये साल की मौके पर चंद्रा हेल्थकेयर में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी हेल्थकेयर की तरफ से दी गई। भदोही में स्थित चंद्रा हेल्थ केयर में एक जनवरी से आगामी पांच जनवरी तक निशुल्क मरीजों को परामर्श दिया जाएगा।
यह शिविर सुबह दस बजे से तीसरे पहर चार बजे तक चलेगा। इस दौरान सुगर, ब्लड प्रेशर, डाइट चार्ट, बच्चों एवं महिलाओं की जांच व चिकित्सकीय परामर्श पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।
2023 रहा बेमिसालः नवाचार और विकास के नये क्षितिज पर कालीन नगरी |
पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकबंधु राजनारायण और बाबू जवाहर सिंह |
निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के कार्य़क्षेत्र में बदलाव
भदोही. शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिले के चार इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने इंस्पेक्टर सच्चिदानन्द पांडेय को पीआरओ एसपी के पद से हटाकर औराई का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
इसी क्रम में इंस्पेक्टर मदनलाल को प्रभारी निरीक्षक औराई के पद से पीआरओ एसपी, अश्विनी त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर से प्रभारी डीसीआरबी/ गोसेवा सेल, देवेंद्र प्रताप सिंह को विवेचना सेल से प्रभारी निरीक्षक चौरी और एसआई अविनाश प्रकाश राय को थानाध्यक्ष चौरी से हटाकर इसी पद पर ज्ञानपुर भेजा गया है। जबकि एसओ दुर्गागंज के पद पर रहे संजय कुमार यादव को असनाव पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।