चौरी को हरा परऊपुर के खिलाड़ियों ने जीती चैंपियन ट्राफी
शिवाला मैदान पर चल रही दस दिनी प्रतियोगिता का समापन
भदोही. चौरी के शिवाला खेल मैदान पर चल रही दस दिनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। फाइनल मुकाबला परऊपुर और चौरी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए परऊपुर की टीम ने मुकाबला जीतकर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। समापन समारोह के चीफ गेस्ट समाजसेवी शुभम सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
चौरी की टीम ने टास जीतकर परऊपुर को बल्लेबाजी का मौका दिया। पहले खेलते हुए परऊपुर की टीम ने छह ओवर में साठ रन का स्कोर खड़ा कर दिया। 61 रन का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी चौरी की टीम छह ओवर में सिर्फ 46 रन ही बना पाई। वहीं विजेता टीम के कप्तान को युवा भाजपा नेता शुभम सिंह ने चार हज़ार रुपये नगद व ट्राफी प्रदान की।
उपविजेता टीम को 2100 रुपये नगद व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर राकेश पाल, भोनू गुप्ता, गोरख पासी प्रधान, राजू, दिनेश कुमार उपस्थित रहे।