ताज़ा खबर

व्यापारी महोत्सव के सफल आयोजन पर एसएसपी, एडीएम को किया सम्मानित

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). व्यापारी महोत्सव के सफल आयोजन पर व्यापारियों ने आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। मंडल हरियाणा की सुपरस्टार प्रांजल दहिया संगीत संध्या एवं व्यापारी, चिकित्सक, प्रशासन सम्मान समारोह व ऑनलाइन व्यापार पर परिचर्चा कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के द्वारा मिले सहयोग पर व्यापारियों ने कहा, उक्त बड़े आयोजन की सफलता में पुलिस-प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान है।

यह भी पढ़ेंः अब Z+ श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे Mukesh Ambani

शुक्रवार को व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय एवं सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिया सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

व्यापारियों ने इस दौरान आपराधिक घटनाओं के त्वरित खुलासे के लिए भी एसएसपी का शुक्रिया अदा किया। चौक में लूट की घटना, सीमेंट व्यवसाई से छह लाख की लूट, नैनी की घटना आदि अनेक अपराधिक घटनाओं पर शासन-प्रशासन की कार्रवाई पर व्यापारियों ने संतोष जताया।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से व्यापार मंडल के कादिर भाई, लालू मित्तल, योगेश गोयल, महेंद्र गोयल, अनिल दुबे, अनिल कुशवाहा, हिमांशु, निक्की गुप्ता, नीरज, रवि, बबलू समेत विभिन्न व्यापारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः Adipurush: धनुष पकड़े श्रीराम के अवतार में नजर आ रहे हैं सुपरस्टार प्रभास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button