कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बूथ तक जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी महानगर इकाई की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष मोइन हबीबी के संचालन में बैठक में कार्यकर्ताओं को आमचुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आयोजित बैठक में इफ्तेखार हुसैन ने कहा, अगर हमारा बूथ मज़बूत होगा तो लोकसभा चुनाव में फिरक़ापरस्त ताक़तों को धूल चटाने से हमें कोई रोक नहीं सकता। बैठक में कार्यकर्ताओं को तीनों विधानसभा अध्यक्षों को एक हफ्ते में बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने के साथ नगर कार्यालय पर सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।
194 पाइप के साथ यूपी, बिहार और हिमाचल निवासी 21 चोर गिरफ्तार |
प्रयागराज की पांच तहसीलों के 13 ग्रामों होगी चकबंदी, शासन ने दी स्वीकृति |
बैठक में अमरनाथ मौर्य, महेंद्र निषाद, राजेश गुप्ता, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद अज़हर, भोला पाल, पंकज साहू, रवि गुप्ता, ओपी यादव, मृत्युंजय पांडेय, सुधीर निषाद, यूसुफ अंसारी, जयभारत प्रताप, प्रवीण केसरवानी, सैय्यद आसिफ हुसैन, जीतराज जीतेंद्र, सैय्यद मोहम्मद हामिद, सेऊद अहमद आदि मौजूद रहे।