ताज़ा खबर

सीखः अपराध से घृणा करें, स्वच्छ और स्वस्थ जीवन अपनाएं

डीसीपीसी के बैनर तले राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में जागरुकता के लिए लगाया शिविर, जादू के माध्यम से किया गया जागरुक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) खुल्दाबाद के सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति के बैनर तले किशोरों को अपराध से घृणा करने और स्वस्थ व स्वच्छ जीवन जीने की अपील की गई। जादू के माध्यम से किशोरों को जागरुक किय गया। इसके पूर्व डीसीपीसी के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों के पुष्प गुच्छ, स्मृति  चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

तत्पश्चात युवा सम्राट जादूगर नागेंद्र प्रताप सिंह ने जादू के माध्यम से पुनः अतिथियों का  माल्यार्पण कर स्वागत किया। बाल सुधार किशोर गृह में आवासित बच्चों को अपराध से घृणा करने, स्वस्थ जीवन स्वच्छ मन से अपनाने की सीख जादूगर ने दी। उन्होंने बच्चों से नई दिशा, दशा तय करने और भविष्य को सुधारकर कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। अतिथियों ने भी किशोरों को अपराध से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः Smart City Project: रसूलाबाद घाट पर बनेंगे नौ हरित शवदाह गृह

श्रीलालचंद्र इंटर कॉलेज जसरा के प्रधानाचार्य डा. प्रेमप्रकाश सिंह ने बच्चों के मन को कुरेदते हुए अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और ज्ञानवर्धक बातों से अपराधमुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। युवा सम्राट जादूगर नागेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा अपराध से दूरी बनाने, नये समाज की ओर प्रेरित करने के लिए एक से एक बढ़कर करतब दिखाए, साथ ही नशा मुक्ति अभियान के प्रति प्रेरित किया।

चीफ गेस्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र, विशेष अतिथि के रूप में शैलेश सिंह व डीसीपीसी के सचिव संतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे। अध्यक्षता राकेश कुमार चौरसिया (अधीक्षक, बाल सुधार गृह) ने की। कार्यक्रम की विशेष व्यवस्था को सफल बनाने में कुलदीप धर, मनीष विश्वकर्मा, अशोक सिंह, शोएब आलम, मोहम्मद हलीम, शनी श्रीवास्तव, लक्ष्मी गौतम, संदीप केशरी, शशांक मिश्र, राजेश कुमार, बबलू, शनी निषाद, सुशीला साहू, ऊषा साहू एवं बाल सुधार गृह के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन विधिक सलाहकार (डीसीपीसी) लक्ष्मीकांत मिश्र ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button