लगातार निरीक्षण के बावजूद नहीं सुधर रहे शिक्षक, तीन मिले गैरहाजिर
बीएसए, बीईओ और जिला समन्वयकों ने जनपद के 39 विद्यालयों का किया निरीक्षण
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही. बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जनपद के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण लगातार जारी है। बीएसए, बीईओ और जिला समन्वयकों के द्वारा लगातार की जा रही जांच के बावजूद शिक्षक बिना बताए गैरहाजिर मिल रहे हैं। आज भी 39 विद्यालयों की जांच हुई, जिसमें तीन शिक्षक गायब पाए गए। दो दिन पहले ही जांच के दौरान पांच शिक्षक गैरहाजिर पाए गए थे।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी केसः मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ का हार्ट अटैक से निधन
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने गैरहाजिर पाए गए शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने आज कंपोजिट विद्यालय बड़वापुर (विकास खंड ज्ञानपुर) का भ्रमण किया। इस दौरान बीएसए ने बच्चों के लिए बनाए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता परखी और फल को भी देखा। इसके बाद बीएसए ने कक्षा में बच्चों की शैक्षिक स्थिति का अवलोकन किया और बच्चों से सवाल-जवाब भी किया।
इसी तरह जनपद के सभी विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें तीन शिक्षक गायब पाए गए। इस पर बीएसए ने सख्त चेतावनी देते हुए सुधार की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ेंः तेज धमाके के साथ मलबे में तब्दील हो गया मकान