प्रयागराज सर्विलांस सेल ने बरामद किए 135 स्मार्ट फोन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अलग-अलग स्थानों से खोए हुए स्मार्ट फोन को सर्विलांस सेल ने बरामद किया है। सर्विलांस सेल की मेहनत से बरामद हुए कुल 135 मोबाइल की कीमत 20 लाख, 34 हजार रुपये है। गुरुवार को मोबाइल फोन धारकों को बुलाकर फोन दे दिया गया।
सर्विलांस सेल प्रभारी शांतनु चतुर्वेदी ने बताया, मोबाइल खोने की शिकायतों की पड़ताल की गई और सर्विलांस की मदद से इस तरह के कुल 135 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। सर्विलांस सेल प्रभारी ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन की कीमत 20.34 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ेंः चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक बस का कंप्रेशर फटा, मैकेनिक की मौत
शांतनु चतुर्वेदी ने बताया कि फोन बरामदगी की सूचना सभी मोबाइलधारकों को दी गई और गुरुवार को मोबाइल को उनके सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम के सदस्य कांस्टेबल सुधीर कुमार, विजय सिंह, महिला कांस्टेबल विमला सिंह के प्रयासों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने सराहना की है और दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।